इंजीनियरिंग कॉलेजों के शिक्षकों ने सीखा सेमीकंडक्टर मिशन
मंडी, 30 अगस्त । सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी एवं अन्वेषण पर अध्ययन को लेकर हिमाचल के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के 20 से अधिक शिक्षकों का एक दल 22 से 26 अगस्त तक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली और रोपड़ के प्रवास पर रहा । इस प्रवास में उन्हें सेमीकंडक्टर मिशन के क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों से सीखने का अवसर मिला । यह जानकारी निदेशक, तकनीकी शिक्षा विवेक चंदेल ने दी ।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार तकनीकी नवाचार और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में विशेषज्ञता को लेकर फोकस कर रही है । इसी दृष्टि से यह विशेष दल अध्ययन के लिए भेजा गया था । उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा के सचिव अभिषेक जैन ने इस दल को रवाना किया था । श्री जैन का इस पर बल है कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के शिक्षकों को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से ज्ञानार्जन का अवसर मिले ।
अध्ययन यात्रा के दौरान सेमीकंडक्टर अनुसंधान, डिजाइन प्रक्रियाओं और सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी की विभिन्न क्षेत्रों में एकीकरण पर केंद्रित चर्चाओं में भाग लेने का अवसर मिला । यह विमर्श भारत के मिशन में मजबूती से एक स्वर्णिम सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी स्थापित करने में सहायक होगा।
Average Rating