जुखाला के आसपास की 10 पंचायतों को मिलेगी लो वोल्टेज की समस्या से निजात राजेंद्र गर्ग
Read Time:1 Minute, 39 Second
बिलासपुर 19 सितंबर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज जुखाला में 33/11 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस सब स्टेशन से जो जुखाला क्षेत्र के 10 पंचायतों जिसमें वासला, कोटला, सेवला, जुखाला, मकड़ी मारकंड, टोबा, भोली, सुई सुरहाड़, रानी कोटला व बंदला के लगभग 4000 से अधिक उपभोक्ताओं लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस सब स्टेशन की मदद से क्षेत्र के लोगों को बार-बार बिजली के कट से राहत मिलेगी और सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सब स्टेशन से बिजली का इस्तेमाल एम्स व हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज तक पानी पहुंचाने के लिए पावर पंपों को चलाने के लिए बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे एम्स जैसे स्वास्थ्य संस्थानों और हाइड्रॉलिक इंजीनियरिंग कॉलेज में सुचारू रूप से पानी की व्यवस्था होगीं इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रणधीर शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
Related
0
0
Average Rating