बसदेहड़ा में 25 सितंबर को आयोजित होगी ड्रग फ्री हिमाचल मैराथानः सत्ती
Read Time:2 Minute, 5 Second
ऊना, 19 सितंबर:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसदेहड़ा में 25 सितंबर को प्रातः 6 बजे 10 किलोमीटर की ड्रग फ्री हिमाचल मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि यह रैली रावमापा बसदेहड़ा से आरंभ होकर भटोली से बनगढ़ होते हुए वापिस रावमापा बसदेहड़ा में सम्पन्न होगी।
उन्होंने कहा कि रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा। प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 5100 रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 4100 रूपये, तीसरा स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 3100 रूपये, चौथा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2100, पांचवें स्थान पर रहने वाले युवा को 1100 रूपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा पहले पंद्रह स्थान पर रहने वाले युवाओं को सेगा शूज़ दिए जाएंगे। इस अवसर पर पहले 100 प्रतिभागियों को निःशुल्क स्पोर्टस किटें वितरित की जाएंगी।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि रैली के लिए प्रतिभागी की आयु कम से कम 18 वर्ष आयु होने चाहिए, जबकि अधिकतम आयु की कोई भी युवा भाग ले सकते हैं। रैली में भाग लेने के लिए ऊना के युवा 24 सितंबर सायं 5 बजे तक अपना पंजीकरण करवाने के लिए 70188-92469, 98166-38030, 94181-78788, 82199-11809 फोन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Related
0
0
Average Rating