जिला स्तरीय युवा संसद राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का पहला पड़ाव : नेहरू युवा केंद्र ऊना

Read Time:4 Minute, 47 Second

नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा दिनांक 18-02-2024  को वर्चुअल माध्यम से प्रायोजित  जिला स्तरीय युवा संसद में भाग लेने के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु के बीच (1 फरवरी 2024 ) के युवा इसमें भाग ले सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि 16फरवरी 2024 को दोपहर 2 बजे निर्धारित की गई है  डॉ लाल सिंह उप-निदेशक नेहरू युवा केंद्र ऊना ने बताया की 1 दिसंबर 2017 को प्रधानमंत्री  ने  मन की बात के दौरान 18 से 25 वर्ष आयु समूह के युवाओं से अपील की थी कि वह देश के नवनिर्माण में सक्रिय प्रतिभागी करें हम कैसा भारत चाहते हैं इस संबंध में न केवल अपने विचारों को व्यक्त करें अपितु उसके लिए अपना योगदान भी  दे। उन्होंने कहा  कि प्रधानमंत्री के इसी  आवाहन की अनुपालना में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा सांसद महोत्सव का आयोजन प्रारंभ किया गया विगत वर्षों में लाखों युवा इस कार्यक्रम से जुड़े और उन्होंने अपनी बात राष्ट्रीय मंच पर रखी जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे प्रथम एवं द्वितीय आने वाले प्रतिभागी  राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे वहीं राज्य स्तर पर प्रथम  द्वितीय   एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 200000  द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 150000 तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले को एक लाख का पुरस्कार दिया जाएगा वहीं 50000, 50000 के दो सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे प्रतियोगिता में  मेकिंग इंडिया ए ग्लोबल लीडर,  आत्मनिर्भर भारत  से  विकसित भारतएंपावरिंग फ्यूचर इन विषयों पर प्रतिभागियों को अपने विचार प्रकट करने होंगे। प्रतिभागी जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के  लिए गूगल सीट लिंक   ;

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSchJlosle1GHaXM5lnJugq5323RhCckuIqLi8ECMREMECjsPQ/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0&usp=mail_form_link पर अपना आवेदन करे लकिन जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को 16 फरवरी 2024 2:00 तक अपने आवेदन फार्म, के साथ पासपोर्ट साइज की फोटो , आयु प्रमाण , आधार कार्ड ,जिला ऊना हिमाचल का स्थाई निवासी की फोटो प्रति भी साथ में नेहरू युवा केंद्र ऊना कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य होगा । आवेदन पत्र नेहरू युवा केंद्र कार्यलय से प्राप्त करें I इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों को माय भारत पोर्टल (MYBHARAT.GOV.IN PORTAL) पर लॉगिन करके राष्ट्रीय युवा संसद हेतु नामांकन करना भी अनिवार्य होगा Iभाषण का समय 4 मिनट रहेगा I उन्होंने कहा कि ऊना जिला से समबन्ध युवा ही नेहरू युवा केंद्र ऊना के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे जबकि अन्य ज़िलों के युवा सम्बंधित जिला के नेहरू युवा केंद्र कार्यालय से संपर्क करें I उपरोक्त प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल 9418233345, 9418333345, संपर्क कर सकते हैं I

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Aaj Ka Rashifal: क्या कहती है आज आपकी राशि, पढ़ें 13 फरवरी 2024 का दैनिक राशिफल
Next post ऊना में राईट आफ वे पॉलिसी 2021 से संबंधित संयुक्त समन्वय समिति की बैठक आयोजित
error: Content is protected !!