22 February Rashifal: मेष राशि के लोग न करें लापरवाही, पढ़ें मेष से मीन राशि वालों का 22 फरवरी का राशिफल

Read Time:11 Minute, 48 Second

22 February Rashifal: गुरुवार को कर्क राशि के व्यापारियों के दिन की शुरुआत तो स्ट्रेस से होगी, लेकिन दिन के अंत तक स्थिति ठीक होती नजर आ रही है. वहीं, सिंह राशि के युवाओं को सूर्य उपासना करनी है, सुबह जल्दी उठकर आपको जल अर्घ्य देना है साथ ही अपनी गलतियों की क्षमा भी मांगनी है.

 

1. मेष राशि

इस राशि के जिन लोगों को हाल में ही प्रमोशन मिला है, वह कार्य में तेजी बनाएं रखें क्योंकि लापरवाही महंगी पड़ सकती है. छोटे व्यापारियों को कारोबार में विस्तार के लिए संघर्ष अधिक करना पड़ सकता है. युवाओं का मन-मस्तिष्क स्लो रहने वाला है, जहां एक ओर बुद्धि आराम करने के मूड में हैं, तो वहीं ग्रहों की चाल भी मन पर आलस्य का लेप चढ़ा रही है. आज के दिन घरेलू तनावों से दूर रहना है, छोटी-छोटी बातों पर मन को दुखी करने से बचे. सेहत में हाइजेनिक आहार का सेवन करने की सलाह दी जाती है, ऐसे आहार न ले जो हेल्थ के लिए हानिकारक हो.

 

2. वृष राशि

वृष राशि के जो लोग बॉस की गुड बुक में पहले से है, वह आगे भी बने रहें इसके लिए प्रयास करते रहे. जिन व्यापारियों के सरकारी कामकाज रुके हुए थे, या किसी कारणवश पूरे नहीं हो रहे थे, उनके आज बनने की संभावना है. आज के दिन कपल्स के बीच रूठने मनाने का सिलसिला रहेगा, यदि किसी बात को लेकर तकरार चल रही थी तो सुलह होती नजर आ रही है. घर में धर्म से जुड़े कुछ कार्य हो सकते हैं जिसमें बढ़ चढ़कर काम करें, क्योंकि आपको कर्म व धर्म दोनों से लाभ होगा. सेहत की दृष्टि से चेस्ट इन्फेक्शन जैसे खांसी, जुकाम या कंजेशन आदि के प्रति बहुत सचेत रहना है.

 

3. मिथुन राशि

इस राशि के लोगों को काम से प्रेम करना है, व्यक्तिगत चीजों से ज्यादा सिस्टम को महत्व दें. क्रॉकरी से संबंधित कारोबार करने वाले लोग माल को कहां और कैसे स्टोर किया जाए इस बात को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं. विद्यार्थियों को ओवरकॉन्फिडेंस में नहीं रहना है, इसलिए पढ़ाई जारी रखें और रिवीजन का कार्य भी करते रहें. छोटे भाई का अजीबो गरीब व्यवहार आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है. सेहत में कैल्शियम की कमी हो सकती है, जिस कारण दांत और पैर दर्द की समस्या जैसे रोग उभरकर सामने आ सकते हैं.

 

4. कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों की बात करें, तो ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको कार्यस्थल पर किसी की बुराई करने से बचना है. व्यापारी वर्ग के दिन की शुरुआत थोड़े स्ट्रेस से हो सकती है, लेकिन दिन के अंत तक स्थिति ठीक होती नजर आ रही है. युवा वर्ग को शो ऑफ करने से बचना है और व्यय पर तो खासतौर से नियंत्रण रखना है. उधारी लेकर घूमने-फिरने जैसे शौक पर रोक लगानी होगी. आप जीवनसाथी से आशा करेंगे, कि वह आपकी हर बात में सपोर्ट करें लेकिन ग्रहों की स्थिति को देखते हुए वह आपकी कुछ बातों से असहमति जता सकती है. हेल्थ में दिनचर्या में व्यायाम को प्राथमिकता दें और पेट के बल लेटकर करने वाले व्यायाम अधिक करें.

 

5. सिंह राशि

इस राशि के लोगों को आज के दिन कर्मठ बनना है, काम कितना भी हो लेकिन आपको थकना नहीं है. बड़े व्यापार में अनियमित उपभोक्ता पर कड़ी दृष्टि रखें. खरीद फरोख्त करते हुए कागजी कार्रवाई पूरी रखें. युवाओं को सूर्य उपासना करनी है, सुबह जल्दी उठकर जल अर्घ्य देना है साथ ही अपनी गलतियों की क्षमा भी मांगनी है. वाणी पर नियंत्रण रखना है क्योंकि घर पर आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है, लोग तो आपसे नाराज भी हो सकते हैं. सेहत संबंधित मामलों में कमर के प्रति लापरवाही न बरते, कोई भी ऐसा कार्य न करें जिसका सीधा असर आपकी कमर में हो.

 

6. कन्या राशि

कन्या राशि के लोगों का कठिन परिश्रम उन्नति दिलाने में मदद करेगा, उम्मीद है कि मेहनत खराब नहीं जाएगी. व्यापारी वर्ग को कारोबार के सिलसिले में अन्य शहर की यात्रा करनी पड़ सकती है. ग्रहों की चाल से युवाओं को आत्मविश्वास कुछ हिल सकता है, जिसके चलते नए कार्य की शुरुआत में वह थोड़ा सा डरे हुए नजर आएंगे. घर में खुशियों का माहौल बनाकर रखें खुशियां ही एक ऐसा माध्यम है जो आपके रिश्तों को और मजबूत करने में मदद करेंगी, इसलिए खूब हर्षित व प्रसन्नचित रहें. सेहत की बात करें तो फल, मेवे का सेवन अधिक करें इस समय आपको विटामिन की जरूरत है.

 

7. तुला राशि

इस राशि के लोग ऑफिशियल कार्यों को किसी भी सूरत में कल के लिए न छोड़ें, आशंका है कि बॉस अगले दिन ही आपसे वह कार्य मांग सकते हैं. ग्राहकों या क्लाइंट के साथ कुछ ऐसी बातें होने की संभावना है, जिसकी वजह से संबंध पर आंच आ सकती है. युवा वर्ग को काम करते समय टेक्निक का विशेष ध्यान रखना है, नीरस काम को भी मन लगाकर करें. पुराने जिन संबंधों में खटास आ गई है, उन संबंधों को जागरूक करें क्योंकि यह समय संबंधों में सुधार लाने के लिए है. सेहत में सुबह जल्दी उठकर योग और प्राणायाम करना बहुत जरूरी है, इसे अपनी दिनचर्या में जोड़ने का प्रयास करना चाहिए.

 

8. वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों को तैश में आकर निर्णय लेने से बचना है, क्योंकि जल्दबाजी में लिए गए निर्णय हमेशा और हमेशा नुकसान ही पहुंचाते हैं. किताबों का व्यापार करने वाले लोगों को आज के दिन अच्छा लाभ हो सकेगा. जिन युवाओं की आज पार्टनर के साथ मीटिंग है, वह खाली हाथ न जाएं. अपनी प्रेमिका के लिए कुछ मीठा जरूर ले जाएं. घर का कोई सदस्य आपके साथ समस्या शेयर करता है, तो उसे ध्यान से सुनें और उसे समाधान का भरोसा दें. हेल्थ में शरीर को हष्ट-पुष्ट रखने का विचार आएगा और आप स्वास्थ्य लाभ की ओर अग्रसर होंगे.

 

9. धनु राशि

इस राशि के लोगों को मुश्किल टास्क में सहकर्मी का सहयोग मिलेगा. बिजनेस करने वाले लोगों को विदेशी उत्पादों से अच्छा लाभ मिलेगा, साथ ही पूर्व का अटका हुआ कोई कार्य पुनः शुरू हो सकता है. जो युवा मित्र मंडली के हेड है, उनके पास कई मित्र अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं, जिसे सुलझाने में आपकी अहम भूमिका रहेगी. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए पारिवारिक वातावरण में कोई धार्मिक कार्य करने की बात हो सकती है. सेहत संबंधित मामलों में फेफड़ों को सुरक्षित करने के लिए व्यायाम करें और जितना हो सके पैदल चलें.

 

10. मकर राशि

 

मकर राशि के लोगों को आसान से कार्यों के लिए भी थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. व्यापार करने वालों को आस्तीन के सांपों से सजग रहना चाहिए, किसी पर अति भरोसा करना कष्ट दे सकता है. विद्यार्थी वर्ग आज आलस्य से घिरे नजर आएंगे, जिस कारण मन पढ़ाई से भागेगा. पुण्यों को बढ़ाने वाले कार्यों पर फोकस करें, यदि मामा पक्ष की ओर के लोगों की सहायता करने का मौका मिले तो जरूर करें, उनके दुखों में साथ खड़े रहें. सेहत की बात करें तो स्वस्थ रहने का मूल सिद्धांत खुश रहना है, इसलिए मस्त रहिए और स्वस्थ बने रहिए.

 

11. कुंभ राशि

इस राशि के लोगों का वर्कलोड बढ़ सकता है, लेकिन आपको काम को प्राथमिकता देते हुए इसे पूरा फोकस करने पर जोर देना है. जो लोग जनरल स्टोर का व्यापार करते हैं, उनको लाभ तो मिलेगा, लेकिन आया हुआ सारा लाभ किसी जरूरी काम में खर्च हो सकता है. जिन युवाओं के स्वभाव में शंका है, उन्हें शंका को दूर करने के प्रयास करने हैं, क्योंकि शंका न तो आपको खुश रहने देगी और न ही आपसे जुड़े लोगों को. ग्रहों की स्थिति को समझते हुए आपको एक बात का ध्यान रखना है कि घरेलू बातों को विवादों का कारण बिल्कुल भी न बनने दें. सेहत में प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने से स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

 

12. मीन राशि

मीन राशि के लोगों का आज मस्तिष्क और कार्य का तालमेल अच्छा रहेगा, जिसके चलते आप समय पर काम पूरा कर सकेंगे. जो लोग थोक का काम करते हैं, उन्हें माल सार्टेज जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. युवा वर्ग को प्रसन्न रहना है, इसके लिए अच्छे लोगों की संगत करें और मनोरंजन के लिए कॉमेडी मूवी का सहारा भी ले सकते है. अभिभावक संतान का ध्यान रखे, वह कोई बुरी आदत न सीखे साथ ही उनकी वाणी सौम्य रहें इस बात पर भी ध्यान देना है. सेहत में दिन सामान्य रहने वाला है, बस आपको चिकनाई युक्त भोजन से परहेज करना है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आपदा प्रबंधनः  शिक्षकों को स्कूल सेफ्टी ऐप के बारे में दी जानकारी    
Next post 23 फरवरी को 132/33 केवी विद्युत उप केन्द्र बिजनी में आवश्यक मुरम्मत और रख-रखाव का कार्य के कारण बिजली बंद
error: Content is protected !!