23 febuary कड़वा ना बोलें सिंह राशि के लोग, वृष-तुला को मिलेगी गुड न्‍यूज़, पढ़ें दैनिक राशिफल

Read Time:11 Minute, 52 Second

दैनिक राशिफल के अनुसार धनु राशि के लोगों को अपने पिता की सेहत का ध्यान रखना चाहिए. उन्‍हें कोई समस्‍या हो सकती है. वहीं सिंह राशि के लोग कड़वा ना बोलें. जानिए आपके लिए कैसा रहेगा 23 फरवरी, शुक्रवार का दिन.

दैनिक राशिफल: शुक्रवार, 23 फरवरी को सिंह राशि के लोगों की कर्कश बोली कई लोगों से संबंध खराब कर सकती है. जबकि ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको सभी लोगों के साथ तालमेल बनाकर रखना चाहिए. वहीं कुंभ राशि के होटल या रेस्टोरेंट का काम करने वाले लोगों को घाटे का सामना करना पड़ सकता है.

 

मेष – मेष राशि के लोगों के काम का प्रदर्शन अच्छा रहे, इस बात का पूरा ध्यान रखें कि क्योंकि अधिकारी कार्य से प्रसन्न हो कर अन्य लोगों को आपका उदाहरण दे सकते हैं. व्यापारी वर्ग को कर्ज देने से बचना है, क्योंकि आज के दिन दिए गए कर्ज की न मिलने की उम्मीद होगी. ईश्वर की कृपा से युवाओं के निराशा के बादल धीरे-धीरे छटना शुरू हो गए हैं, बस आपको भी सोच पॉजिटिव रखनी है. संतान की सेहत का ध्यान रखें, वह किसी तरह के इंफेक्शन से संक्रमित हो सकती है. सेहत में एंजायटी का शिकार हो सकते हैं, इसलिए उदास न रहते हुए प्रसन्न रहने का प्रयास करें.

 

वृष – इस राशि के नौकरीपेशा लोगों के काम का बोझ कम होने के साथ आनंदित रहने का दिन है. ग्रहों की स्थिति के अनुसार व्यापार में स्थिति नकारात्मक चल रही हैं इसको लेकर सजग रहें. साथ ही ग्राहकों से भी संबंध मधुर रखे. युवा वर्ग क्रोध में आकर मित्र या पार्टनर के लिए कुछ तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं. माता जी को कमर दर्द सर्वाइकल जैसी समस्या हो सकती है, इसलिए उन्हें प्रतिदिन व्यायाम करने के लिए प्रेरित करें. हेल्थ में बीमारी डायग्नोज होने में समय लग सकता है, इसलिए किसी भी प्रकार की बीमारी के प्रति सचेत रहें और डॉक्टर से तुरंत परामर्श ले.

 

मिथुन – मिथुन राशि के लोगों को प्रयासों में कोई भी कमी नहीं रखनी है, कुछ पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने की आवश्यकता है. बिजली और इलेक्ट्रॉनिक समान का व्यवसाय करने वालों को प्रोडक्ट को लेकर कई कंपलेन मिल सकती है. जिन विद्यार्थियों को विषय को पढ़ने और समझने में समस्या आ रही है, उन्हें अध्ययन शुरू करने से पहले सरस्वती जी की आराधना करनी है. छोटी-छोटी बातों को लेकर घर के छोटे सदस्यों के साथ सख्ती भरा रवैया अपनाने से बचना होगा, क्योंकि उनमें आपके प्रति सम्मान की जगह भय घर करने की आशंका है. सेहत में किडनी यूरिन व डायबिटीज से संबंधित समस्याओं के प्रति सचेत रहना है, इसलिए पानी का सेवन अधिक करते रहें.

 

कर्क – इस राशि के लोग ऑफिशियल वर्क के लिए यदि लैपटॉप या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदने की सोच रहे ,हैं तो आज का दिन खरीदारी के लिए उत्तम है. व्यापारियों को अपने खाते आदि की जानकारियों से खुद को अपडेट रखना है, हर काम के लिए कर्मचारियों पर निर्भर होने से बचें. युवा वर्ग भावनाओं को व्यक्त करने में देर न करें फिर चाहे व प्रेम हो या अन्य कोई बात, मन के अंदर कुछ भी रखने से बचना है. बच्चों के साथ बहुत ही अच्छा व्यवहार रखें, आस-पास में यदि कुछ गरीब बच्चे हैं तो उन्हें कपड़े और भोजन का दान करें. हेल्थ में वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी है, क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका है.

 

सिंह – सिंह राशि के लोगों की कर्कश बोली कई लोगों से संबंध खराब कर सकती है, तो वहीं ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको सभी लोगों के साथ तालमेल बनाकर रखना है. व्यापारी वर्ग अपनी कमजोरियों का एहसास अन्य लोगों को न होने दें, कमियों का स्वयं ही आकलन करके इसे मजबूत करें. युवा वर्ग को करियर से जुड़ी कोई बात परेशान करेगी, बातों को मन में रखने से अच्छा होगा है कि आप इसे ज्ञानी व्यक्ति के साथ साझा करें. संतान के साथ समय बिताने से मानसिक तनाव में कमी आएगी, उनके साथ कुछ इंडोर या आउटडोर गेम्स की एक्टिविटी में हिस्सा ले. सेहत में बहुत ज्यादा ऑयली भोजन का सेवन नहीं करना है क्योंकि कॉन्स्टिपेशन व लिवर फैटी स्टेज से जुड़ी समस्या होने की आशंका है.

 

कन्या – इस राशि के लोग योजनाएं बनाते समय न केवल अपने ज्ञान बल्कि अन्य लोगों की बातों पर भी गौर करें. ऐसे व्यापारी जो केमिकल का काम करते हैं, उन्हें अपेक्षित लाभ होने की प्रबल संभावना है. युवा वर्ग महत्वकांक्षाओं को अधिक न बढ़ने दें, आप स्वयं ही उचित और अनुचित के बीच के फर्क को समझते हुए इसकी सीमा रेखा तय करे. पिता के कार्यक्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है, उनके साथ समय व्यतीत करें जिससे उनका स्ट्रेस कम हो सके. हेल्थ में ग्रहों की स्थिति को देखते हुए हाथों की केयर करनी है, चोट या करंट लगने की आशंका है.

 

तुला – तुला राशि के जिन लोगों ने नौकरी करते हुए, कहीं ओर भी आवेदन किया है, वहां से ऑफर लेटर मिलने की संभावना है. निवेश की दृष्टि से आज का दिन अनुकूल है, अपेक्षित लाभ से ज्यादा मुनाफा कमाने में आगे रहेंगे. युवा वर्ग को बहकावे में आने से बचना है. ग्रहों की चाल को देखते हुए विलासिता के संसाधनों में वृद्धि होगी, खरीदारी करते समय बजट का भी विशेष रूप से ध्यान रखना है. सेहत में यदि पेट से जुड़ी समस्याओं से लगातार परेशान है तो आपको चेकअप तो कराना ही है, इसके साथ ही कुत्तों को भोजन भी कराना है.

 

वृश्चिक – इस राशि के लोगों के ऑफिस में आज के दिन आपके पास मदद की उम्मीद से कोई व्यक्ति आ सकता है. व्यापारियों को चुनौती का सामना करना पड़ेगा, कई कार्य जो बहुत ही सरलता से हो जाते थे उनमें भी कठिनाई आएगी. युवा वर्ग को आर्थिक तंगी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए जितना हो सके हाथ समेटकर ही चलें. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए माता-पिता की ओर से सहयोग और स्नेह की कमी महसूस होगी, लेकिन यह सिर्फ आपके मन का भ्रम होगा. सेहत में गले में खराश, टॉन्सिल, जकड़न जैसी समस्या होने की आशंका लग रही है.

 

धनु – धनु राशि के जो लोग लाइजनिंग से संबंधित काम करते हैं उनके लिए दिन महत्वपूर्ण है, ऑफिशियल कम्युनिकेशन स्किल का पूरा प्रयोग करना होगा. आज के दिन यदि किसी बड़े निवेश की योजना है, तो इससे बचना है. विद्यार्थी वर्ग को एकाग्रता के साथ पढ़ाई करनी है, यदि मन नहीं लग रहा है तो मेडिटेशन का सहारा लेना चाहिए. पिता की सेहत का ध्यान रखना है, हो सकता है वह अपनी तकलीफ आपसे न कहें. सेहत में मानसिक तनाव से बचना है, जरूरत से ज्यादा चिंता करने से स्वास्थ्य नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकता है.

 

मकर – इस राशि के जो लोग पॉलिसी कंपनी में कार्य करते हैं, उनको टार्गेट पूरे करने के लिए कई लोगों से संपर्क बनाए रखना होगा. फुटकर व्यापारियों की ग्राहक से हिसाब-किताब को लेकर कुछ कहा सुनी होने की आशंका है. युवा वर्ग के लिए दिन सामान्य है. माता के स्वास्थ्य की देखरेख की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए, यदि आप उनके पास नहीं रहते है तो उनके लिए केयर टेकर की व्यवस्था करें. हेल्थ की बात करें तो रूप सज्जा से संबंधित कोई ट्रीटमेंट कराना चाहते हैं तो कर सकते हैं.

 

कुंभ – कुंभ राशि के लोग ऑफिस की पॉलिटिक्स से कुछ परेशान नजर आ सकते हैं, समय परिस्थिति के अनुसार आपको भी अपने अंदर कुछ परिवर्तन लाने चाहिए. होटल या रेस्टोरेंट का काम करने वालों को घाटे का सामना करना पड़ सकता है. युवा वर्ग को दूसरों की विवादित मामलों में दखल अंदाजी नहीं करनी है, ग्रहों की स्थिति प्रतिकूल है जिस कारण आप बिना बात के ही फंस सकते हैं. आजीविका के क्षेत्र में एक्टिव महिलाओं को काम को लेकर सतर्कता बरतनी है. सेहत को देखते हुए मांसपेशियों में दर्द और खिंचाव जैसी समस्या को लेकर परेशान हो सकते हैं.

 

मीन – इस राशि के लोगों द्वारा बेमन से किए गए काम से उच्चाधिकारी भी असंतुष्टि जता सकते हैं. छोटे निवेशों से कैसे बड़ा लाभ कमाया जाएं इस ओर व्यापारी वर्ग को कुछ प्लानिंग करनी चाहिए. ईश्वर ने युवाओं को खुद को साबित करने का बेहतरीन अवसर दिया है, इसलिए युवा वर्ग अवसरों का लाभ उठाएं. दांपत्य जीवन को बेहतर बनाने के लिए आपने जो भी प्रयास किये थे, वह अब रंग लाने वाले है. सेहत में सिर दर्द हो सकता है, यदि नींद पूरी नहीं हो रही है तो इस ओर ध्यान दें.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिरमौर जिला के चारो टाॅल यूनिट 29.45 करोड़ में नीलाम
Next post कुनाह खड्ड में फेंकी सेप्टिक टैंक की गंदगी, जल शक्ति विभाग को बंद करनी पड़ी पेयजल योजनाएं
error: Content is protected !!