कुल्लू,1 मार्च।
हिम तरु प्रकाशन समिति व भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कुल्लू साहित्य उत्सव का समापन आज माइंडस्केप आर्ट गैलरी हरिपुर, मनाली में हुआ, समापन समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार व पर्यावरणविद शेखर पाठक ने की जबकि फिल्मकार संजय जोशी, लेखक एवं विचारक डाॅ. हेमलता महिश्वर, डाॅ. नीलम तथा चर्चित एवं युवा कवि अनुज लुगुन विशेष तौर पर मौजूद रहे।
इस दौरान डॉ. संजू पाॅल द्वारा स्थापित आर्ट गैलरी का उद्घाटन मुख्यातिथि शेखर पाठक द्वारा किया गया।
समापन अवसर पर प्रेस क्लब कुल्लू द्वारा पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय महिला पत्रकारों नीना गौतम, कमलेश वर्मा, लवलीन थरमाणी, अनुरंजनी, पूजा ठाकुर, पूजा कश्यप, रेणुका गौतम, आशा डोगरा, सपना शर्मा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया हैं।
समापन अवसर पर मुख्यातिथि शेखर पाठक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में कला, संस्कृति, भाषा, साहित्य, पर्यावरण, चित्रकला, पत्रकारिता सहित अनेक विधाओं में सक्रियता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सिरपुर में आर्ट गैलरी की स्थापना एक मील का पत्थर साबित होगी उन्होंने आशा जताई कि यह आर्ट गैलरी नग्गर स्थित रौरिक आर्ट गैलरी की भांति विश्व प्रसिद्ध होगी। पाठक ने कुल्लू साहित्य उत्सव को ‘विविधता में एकता” करार दिया तथा भविष्य में इसे और अधिक बेहतरीन बनाने की पेशकश की है।
समारोह के अंत में उत्सव समिति कोर कमेटी सदस्य एवं समीक्षा डाॅ. निरंजन देव शर्मा ने उपस्थित कवि, लेखकों एवं विद्वतजनों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखक तोबदन, जिला लोक संपर्क अधिकारी नरेन्द्र शर्मा, सहायक लोक-संपर्क अधिकारी जयप्रकाश शर्मा, हिमतरु के सचिव एवं साहित्य उत्सव के समन्वयक किशन श्रीमान, साहित्य उत्सव कोर समिति सदस्यों अजय, डाॅ. उरसेम लता, रमेश पठानिया, डाॅ. संजू पाॅल, नीलम कपूर सूद, प्रतिमा शर्मा, डॉ. राजेन्द्र पाॅल, प्रकाशन समिति के सलाहकार अध्यक्ष गणेश गनी, संस्थापक सदस्य कृष्णा ठाकुर सहित तमाम पदाधिकारी एवं उत्सव समिति के सदस्य तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Read Time:3 Minute, 15 Second
Average Rating