लोक निर्माण मंत्री ने संदोआ से लगभग 16 करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं के किए उद्घाटन व शिलान्यास

Read Time:6 Minute, 59 Second

शिमला 16 मार्च –  लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा के दूरदराज क्षेत्र की धरोगडा पंचायत के संदोआ से 15 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 11 संपर्क सड़कों, राजकीय उच्च पाठशाला संदोआ के तीन कमरों तथा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भवन संदोआ की आधारशिला रखी जबकि 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए गए प्राथमिक पाठशाला पलगैड के भवन का उद्घाटन भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकास और कांग्रेस एक दूसरे के पर्याय है कांग्रेस के शासनकाल में पूरे प्रदेश में तीव्र गति से संतुलित एवं समान विकास सुनिश्चित किया जाता है। इसी उद्देश्य से प्रदेश के सभी क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ने के साथ-साथ हर गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि आज रखी गई आधारशिलाओं  में 76 लाख रूपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले उच्च पाठशाला संदोआ के तीन कमरे तथा एक करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र संदोआ का भवन शामिल है जबकि एक करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली धनपर से पलगैड संपर्क सड़क, 89.90 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली लंबीधार से सरेया सड़क, एक करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली डोमेहर नाला से हरिजन बस्ती डोमेहर, एक करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली पीपलूघाट से परगैयना सड़क, एक करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली कढारघाट से गानवी, 89.91 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली मंजैलू सड़क, 90 लाख रुपये से निर्मित की जाने वाली बरोटा सड़क, 89 लाख रुपये से निर्मित की जाने वाली बनूना से सेउंताकुंड गानवी, 86 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली शेरवला से थाच सड़क, तथा 76 लाख रूपये की लागत से निर्मित की जाने वाली शेरवला से बराल सम्पर्क सड़क की आधारशिलाएं रखी गई। 

उन्होंने कहा कि 15 लाख रूपये की लागत से निर्मित किए गए राजकीय प्राथमिक पाठशाला पलगैड़ के भवन का भी शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा के इस दूरदराज क्षेत्र में वर्तमान में 27 सड़कों के निर्माण कार्य जारी है जिसे शीघ्र पूर्ण कर ग्रामीणों को यातायात सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जलोग में 20 करोड़ की विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास किए गए थे जिनके निर्माण कार्य जारी है। इसी तरह सराज क्षेत्र के दूसरी तरफ खटनोल क्षेत्र की सभी पंचायतों के लिए 15 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण जारी है। 
उन्होंने कहा कि बसंतपुर क्षेत्र में लगभग 400 करोड़ रुपए से बहुतकनीकी संस्थान बनेगा जिसके भवन के निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपए प्रथम चरण में सरकार द्वारा स्वीकृत कर दिए गए हैं तथा निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा ।  
उन्होंने जल शक्ति विभाग के सब डिवीजन के नए भवन के निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने, सरगला पंप हाउस की पुरानी मशीनरी को बदलने  का आश्वासन तथा लोक निर्माण उप-डिवीजन जलोग के लिए एक नई जेसीबी मशीन उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की। उन्होंने संधोआ मंदिर ग्राउंड के लिए 5 लाख देने का आश्वासन तथा स्कूली बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में 11 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने पंचायत प्रधान तथा स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा रखी गई मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। 
इस अवसर पर  उपाध्यक्ष पंचायत समिति प्रकाश कमल, मंडल कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष केवल  राज, महासचिव नरेश वर्मा एवम् महेश्वर प्रकाश,  बीडीओ बसंतपुर केहर सिंह, उप निदेशक उच्च शिक्षा खेमराज भंडारी, जिला आयुर्वेदिक  अधिकारी डॉक्टर पवन कुमार जैरथ, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण धामी डिविजन राजेश अग्रवाल,  रेंज वन अधिकारी देवी सिंह,  प्रधानाचार्य धरोगड़ा स्कूल देवराज वर्मा, बीडीसी सदस्य डोमेहर नेकराम वर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत धरोगड़ा खमेश कश्यप, उपप्रधान तथा अन्य प्रतिनिधि,  पूर्व बीडीसी नरेश वर्मा,  विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, आसपास की पंचायतो के चुने हुए प्रतिनिधि, महिला एवम् युवक मंडल के प्रतिनिधि एवम् बड़ी संख्या में सराज क्षेत्र की दूरदराज पंचायतों के ग्रामीण उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रेडक्रास मंडी का पहला पुरस्कार ऑल्टो 800 टिकट नम्बर 121271 का निकला
Next post मुख्यमंत्री ने कोटधार में आईटीआई और हिमाचल प्रदेश कॉपरेटिव बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की
error: Content is protected !!