जिला आपदा प्रबंधन अभिकरण की बैठक उपायुक्त तोरूल एस रवीश की अध्यक्षता में सम्पन्न
कुल्लू 5 अप्रैल
जिला आपदा प्रबंधन अभिकरण की बैठक उपायुक्त तोरूल एस रवीश की अध्यक्षता में सम्पन्न ।
उपायुक्त ने सभी उपमण्डल अधिकारियों को अपने अपने कार्यक्षेत्र में गत वर्ष आई बाढ़ से भरे हुए मलबे ड्रेजिंग एवं स्पीकिंग करने को लेकर महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर यहां आवश्यक कार्यों को शीघ्र अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए ताकि अगले मानसून से पहले इन स्थानों को सुरक्षित कर के बाढ़ से होने वाले नुकसान का न्यूनीकरण किया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि तीन प्रमुख स्थानों जिया, रायसन तथा चोज नाला में मलबे को हटाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि चोज नाला के लिए उप मंडलाधिकारी कुल्लू, वन विभाग के अधिकारियों सहित सभी सम्बंधित अधिकारी संयुक्त निरीक्षण कर के ड्रेजिंग प्लान तैयार करें ।
उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण एवं जोखिम संभावित क्षेत्रों में प्रचुर मशीनरी, कार्यबल इत्यादी तैनात करने के भी निर्देश दिये ।
उन्होंने आगामी पर्यटक सीजन को देखते हुए ज़रूरी एवं प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार करने के भी निदेश दिए ताकि पर्यटक वाहनों की आवाजाही से यातायात में असुविध न हो ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, उप मंडलाधिकारी विकास शुक्ला, उप मंडलाधिकारी मनाली रमण शर्मा, उप मंडलाधिकारी बंजार पंकज शर्मा सहित अधीक्षण अभियन्ता जलशक्ति, अधीक्षण अभियंता विद्युत् बोर्ड सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे ।
Average Rating