धर्मशाला महंतां और बधमाणा में लोगों को बताया वोट का महत्व
ऊना, 25 अप्रैल। लोकसभा चुनावों में लोगों की सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार नए युवा मतदाताओं और आम लोगों को वोट के प्रति जागरूक करने में जुटा है। इसी के दृष्टिगत जिला की समस्त निर्वाचन क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम किए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरूक हो सके और मतदान में लोगों की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित हो सके। स्वीप कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को आईआरबीएन बनगढ़ के एकलव्य कलामंच के कलाकारों ने चिंतपूर्णी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत धर्मशाला महंतां और बधमाणा में लोगों को उनके वोट के महत्व बारे अवगत करवाया।
इस मौके पर कलाकारों ने सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान स्लोगन के जरिए भी मतदाताओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्पलाईन ऐप के माध्यम से बना सकते हैं। कलाकारों ने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं। साथ ही अपने घरों और आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें।
Average Rating