फस्टे में महिलाओं को बताया मतदान का महत्व
Read Time:1 Minute, 16 Second
हमीरपुर 30 मई। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा नादौन उपमंडल के गांव फस्टे में महिलाओं के लिए आयोजित किए जा रहे जूट उत्पाद निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत एक जागरुकता सत्र भी आयोजित किया गया।
इस जागरुकता सत्र में आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना और रिसोर्स पर्सन विनय चौहान ने प्रतिभागी महिलाओं को मतदान के महत्व से अवगत करवाया तथा उन्हें हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। अजय कुमार कतना ने कहा कि हमें प्रत्येक चुनाव में स्वतंत्र और निर्भय होकर तथा किसी भी प्रलोभन में आए बगैर अपने विवेक से ही मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर महिलाओं को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
Related
0
0
Average Rating