आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 18 जून को
ऊना, 14 जून। आईटीआई ऊना में 18 जून को एमआरएफ लिमिटेड भरूच, गुजरात द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। साक्षात्कार में 10वीं, 12वीं या कोई भी आईटीआई टेªड(फिटर और इलेक्ट्रीशियन को छोड़कर सभी टेªेड) के अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। यह जानकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर अंशुल भारद्वाज ने दी।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में केवल युवक अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यार्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच, न्यूनतम ऊंचाई 5 फिट 4 इंच और वजन 45 किलोग्राम होना चाहिए। साक्षात्कार में चयनित अभ्यार्थियों को प्रथम वर्ष 12,500 प्रतिमाह वेतन(हॉस्टल सुविधा), दूसरे वर्ष 17 हज़ार रूपये और तीसरे वर्ष 18 हज़ार रूपये के साथ-साथ रियायती दरों पर कैंटीन, डेªस, सेफ्टी शूज व ट्रांसपोर्ट सुविधा होगी। अभ्यार्थी अपने 10वीं का प्रमाण पत्र, आईटीआई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो व बायोडाटा सहित साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते हैं।
Average Rating