हमीरपुर उपचुनाव की अधिसूचना जारी, पहले दिन कोई भी नामांकन नहीं
हमीरपुर 14 जून। विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के लिए होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई।
एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है। पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहरबाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित की है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक अवकाश के दिन कोई भी नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मनीष कुमार सोनी ने बताया कि 21 जून दोपहर बाद 3 बजे तक प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच सोमवार 24 जून को होगी तथा 26 जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान 10 जुलाई को सुबह 7से सायं 6 बजे तक होगा। जबकि, मतगणना 13 जुलाई को होगी।
Average Rating