किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांग पिओ में 26 जून, 2024 को आयोजित किया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस
25 जून, 2024
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर 26 जून, 2024 को किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांग पिओ में आम जनता को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों व इसकी रोकथाम बारे जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया जाता है जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों व इससे दूर रहने के प्रति जागरूक किया जाता है ताकि एक स्वस्थ व सशक्त समाज का निर्माण संभव हो सके।
उन्होंने बताया कि नशा निवारण दिवस के अवसर पर जिला में उपायुक्त कार्यालय से पंजाब नैशनल बैंक रिकांग पिओ तक एक जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं व विद्यालय तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्ति ‘नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी की रोकथाम’ विषय पर एक वैबिनार का भी आयोजन किया जाएगा। इस वैबिनार का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर उपायुक्त कार्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों व सरकारी कार्यालयों में नशा-मुक्त समाज पर शपथ भी दिलाई जाएगी।
.0.
Average Rating