उपायुक्त तोरुल एस रविश की अध्यक्षता में खंड विकास अधिकारियों, तथा विभिन्न विभागों के तकनीकी सहायकों के साथ मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन
Read Time:2 Minute, 53 Second
उपायुक्त तोरुल एस रविश की अध्यक्षता में बचत भवन कुल्लू में कुल्लू जिला के आनी, भुंतर, नग्गर, निरमंड, बंजार तथा कुल्लू के खंड विकास अधिकारियों, तथा विभिन्न विभागों के तकनीकी सहायकों के साथ मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया I
उपायुक्त ने विकासखंडों में चल रहे विकास कार्यों तथा लंबित पड़े कार्यों की समीक्षा की I
बैठक में पंचायत घरों के निर्माण, आँगनबाड़ी भवनों के निर्माण, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, ज्ञान केंद्रों के निर्माण, पंचायत निरीक्षण, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन तथा संचालन, तरल कचरा प्रबंधन, ठोस कचरा प्रबंधन, हिम ईरा कैंटीन के निर्माण, संवाद ग्राम सेवा योजना, मुख्यमंत्री लोक भवन निर्माण एवं मनरेगा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयीI बैठक में इन विकास कार्यों में आ रही बधाओं को लेकर भी चर्चा की गयीI
उपायुक्त ने सभी खंड विकास अधिकारियों को लोगों के साथ तालमेल बैठाने के निर्देश दिये, जिस से विकास कार्यों में तेज़ी आये I नये भवनों के निर्माण के लिये भूमि का चयन, ज्ञान केंद्रों में अख़बारों और पत्रिकाओं को उपलब्ध करवाने के लिये, मनरेगा के अंतर्गत निर्माण सामग्री तथा श्रम को 60:40 के अनुपात में करवाने के निर्देश दिये I स्थानीय उत्पादों की विक्री के लिये हिम ईरा केंटीनों के निर्माण तथा संचालन पर चर्चा की गयी I
उपायुक्त ने सभी खंड विकास अधिकारियों से लंबित पड़े कार्यों को यथाशीघ्र निपटाने के आदेश दिये तथा स्थानीय लोगों के से सहयोगसे सभी विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा सके।
परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण प्रवीण कुमार ने बैठक का संचालन किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, जिला परियोजना अधिकारी दलीप ठाकुर तथा , व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे I
Related
0
0
Average Rating