जिला पर्यावरण समिति, कुल्लू की बैठक उपायुक्त, कुल्लू तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में आयोजित

Read Time:4 Minute, 12 Second
कुल्लू  29 जून
शनिवार  को जिला पर्यावरण योजना की प्रगति,  एनजीटी द्वारा विभिन्न आदेशों में जारी किए गए विभिन्न निर्देशों और पर्यावरण कानूनों के प्रवर्तन की जांच के लिए जिला पर्यावरण समिति, कुल्लू की बैठक उपायुक्त, कुल्लू तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  उन्होंने सभी हितधारकों  को ठोस अपशिष्ट के प्रभावी प्रबंधन के लिए निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण व शहरी निकाय स्वच्छता, गीला व सूखा कूड़ा का सही निष्पादन करना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में यहां साफ़ सुथरे पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिल सके।
उपायुक्त  ने कहा कि अपशिष्ट पदार्थ की स्त्रोत पर ही पृथक्करण करने हेतु उचित कदम उठाएं तथा उन सभी जगह को, जहां लोग कूड़ा फेंकते हैं, स्वच्छ रखने के लिए प्रयास करें, जहां आवश्यक हो अहवेलना करने वालों के चालान करें ताकि लोग खुले में कूड़ा फेंकने की आदत को रोक सकें।
बैठक में नगर परिषद कुल्लू की ओर से जानकारी दी गई कि कुल्लू में नगर परिषद क्षेत्र से एकत्रित होने वाले कूड़े के उचित निष्पादन के लिए कंपोस्टर व श्रेडर स्थापित किया जा रहे हैं। जिससे यहां एकत्रित होने वाले कूड़े का उचित निष्पादन शीघ्र ही आरम्भ किया जाएगा।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट की कलेक्शन के लिए भी सभी नगर पंचायत में एक-एक दिन तय किए जाएं तथा लोगों को इस संबंध में जानकारी दी जाए। ताकि वह निर्धारित दिन में इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को निर्धारित स्थान पर पहुंच सकें। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर सख्ती से पाबंदी लगाने के लिए चालान करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने लोगों द्वारा कूड़े की डंपिंग किए जाने वाले सभी स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने तथा उल्लंघना करने वालों पर जुर्माना करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी ऐसे हॉटस्पॉट की पहले सफाई सुनिश्चित करें तथा उसके उपरांत लोगों को जागरूक करें की इन स्थानों पर पुन कूड़ा न फेंका जाए।
उपायुक्त ने घरेलू खतरनाक अपशिष्ट पदार्थ के निष्पादन के लिए भी उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। नगर परिषद द्वारा जानकारी दी गई कि नगर परिषद के अंतर्गत इस प्रकार के अपशिष्ट को एकत्रित करने के लिए तीन स्थान निर्धारित किए गए हैं। जहां इसका एकत्रीकरण किया जा रहा है।
 बैठक  में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,  सभी खंड विकास अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद, कुल्लू और मनाली, सचिव,नगर पंचायत, भुंतर और बंजार, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, पशुपालन विभाग, खनन विभाग, जल शक्ति विभाग,लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि आदि बैठक में उपस्थित थे।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने मैनुअल स्केवेंजर अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की भी अध्यक्षता की
Next post इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना से हो रहा महिला सशक्तिकरणः मुख्यमंत्री
error: Content is protected !!