एनएमसी फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम के अधीन भोंट में आईजीएमसी शिमला द्वारा आयोजित किया गया बहुविशेषगय स्वास्थय शिविर:

Read Time:4 Minute, 47 Second

आज; मंगलवार; दिनांक 09 जुलाई 2024 को सामुदायिक चिकित्सा विभाग – परिवार दत्तक कार्यक्रम के अधीन प्रधानाचार्य आईजीएमसी शिमला डा सीता ठाकुर के सफल मार्गदर्शन, सामुदायिक चिकित्सा विभाग आईजीएमसी शिमला के प्राचार्य वा विभागाध्यक्ष डा अनमोल गुप्ता, आचार्य डा अनिता ठाकुर, सह आचार्य डा नरेंद्र महाजन, सह आचार्य डा विजय बरवाल, सहायक अचार्य डा प्रेम और प्रधान भोंट श्रीमती चंद्रकांता की उपस्थिति और कर कमलों द्वारा बहुविशेषज्ञ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन वा शुभारंभ उप स्वास्थ्य केंद्र भोंट में किया गया।
बहु विशेषज्ञ जांच शिविर में लाभार्थियों को आंतरिक ओषधि चिकित्सा विशेषज्ञ, शिशु रोग चिकित्सा विशेषज्ञ, महिला रोग चिकित्सा विशेषज्ञ और नेत्र रोग चिकित्सा विशेषज्ञ सुविधाओ के साथ लाभार्थियों की निशुल्क रक्त जांच( कर्सना द्वारा), मधुमेह वा उच्च रक्तचाप जांच और स्वास्थ्य परामर्श भी उपलब्ध करवाई गई।
शिविर में कुल 78 लाभार्थी पंजीकृत हुए जिसमे; 52 लाभार्थियों ने आंतरिक ओषधि चिकित्सा विशेषज्ञ, 07 लाभार्थियों ने शिशु रोग चिकित्सा विशेषज्ञ, 06 लाभार्थियो ने महिला रोग चिकित्सा विशेषज्ञ और 13 लाभार्थियों ने नेत्र रोग चिकित्सा विशेषज्ञ सुविधाओं का लाभ उठाया।
स्वास्थ्य शिविर में कुल 124 रक्त जांच की गईं और मधुमेह (03), उच्च रक्तचाप (01) और खून में हीमोग्लोबिन की कमी (एनीमिया) (07) लाभार्थियों ने विशेषज्ञ सुविधा और औषधीय का लाभ उठाया। 08लाभार्थियों को युवा परामर्श सुविधा भी प्रदान की गईं।
विभागाध्यक्ष डॉ अनमोल गुप्ता ने एनएमसी के फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गत दिनों में आईजीएमसी शिमला के एमबीबीएस प्रशिक्षु चिकित्सकों ने घर घर जाकर परिवार आकलन (सर्वे) को सफ़लता का अमलीजाम पहनाया जिसमे टूड के 22 परिवार, राज्ञान के 35, कामयाना में 21 परिवार, मनाव में 26 और भोंट में 19 परिवार परिवार दत्तक कार्यक्रम में पंजीकृत किए गए। इनमें 315 परिवार सदस्यों की रक्तचाप जांच, 324 की मधुमेह जांच और 330 की हेमोग्लोबिन जांच की गई जिसमे उच्च रक्तचाप के 15 लाभार्थी, मधुमेह के 05 और खून मे हीमोग्लोबिन की कमी की 46 लाभार्थी उपयुक्त जांच हेतु चिन्हित किए गए। विभागाध्यक्ष डा अनमोल गुप्ता के अनुसार फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम के आधीन समुदाईक चिकित्सा विभाग ,s,
खंड चिकित्सा अधिकारी मशोबरा डा राकेश गोयल ने अंततः प्रधानाचार्य आईजीएमसी डा सीता ठाकुर, विभागाध्यक्ष समुदाइक चिकित्सा विभाग डा अनमोल गुप्ता, शिशु रोग चिकित्सा विशेषज्ञ डा नरेंद्र महाजन, ओषधि चिकित्सा विशेषज्ञ डा विनय जिस्टू, नेत्र रोग चिकित्सा विशेषज्ञ डा आरुषि, महीला रोग चिकित्सा विशेषज्ञ डा अक्षी और समुदाइक चिकित्सा विशेषज्ञ डा अरशया, डा पारुल, डा शबरत्न, डा अर्चित, डा अनुज, डा आकृति और डा शाहनवाज और प्रभारी उप स्वास्थ्य केन्द्र हर्ष लता और सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी तब्बसुम के सफल सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हमीरपुर के सभी 94 मतदान केंद्रों पर पहुंची मतदान टीमें
Next post राष्ट्रीय अप्रैटिशिप मेला में 16 प्रशिक्षुओं ने पोर्टल पर करवाया पंजीकरण
error: Content is protected !!