विकास व रोजगार की दृष्टि से जनहित में कारगर साबित हो रही है मनरेगा योजना -कुलदीप सिंह पठानिया

Read Time:7 Minute, 19 Second

विकास तथा रोजगार के  दृष्टिगत  मनरेगा योजना जनहित में कारगर साबित हो रही है मनरेगा के तहत एक ओर जहां अनेक विकास कार्य को अमली जामा पहनाया जा रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को उनके  घर द्वार पर ही रोजगार हासिल हो रहा है। यह बात विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय चुवाड़ी के सभागार में क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन विकास कार्यों की समीक्षा के उपरांत प्रधानों उप प्रधानों तथा पंचायत सचिवों को संबोधित करते हुऐ कही। उन्होंने बताया कि विकासखंड भटियात की 20 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत 605 विभिन्न विकास कार्यों के लिए 18 करोड़ 27 लाख 11 हजार 440 रुपए की राशि आवंटित की गई है उन्होंने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि वे  अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों में सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्हें न्यूनतम समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि सही समय पर क्षेत्र वासियों को इन का लाभ प्राप्त हो सके।  उन्होंने कहा कि पंचायत जन प्रतिनिधि मनरेगा से संबंधित विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें तथा विकास कार्यों को पूरा करते हुए स्थानीय मनरेगा मजदूरों को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है तथा जनप्रतिनिधि जन अपेक्षाओं व आवश्यकताओं के अनुरूप निष्ठा व इमानदारी के साथ कार्य करें। इसके अतिरिक्त ऐसे कार्य जो लंबे समय से लंबित हैं तथा अभी भी आरंभ नहीं किए जा सकते हैं उनके लिए आवंटित धनराशि को अन्यत्र खर्च किया जाए। उन्होंने कहा सभी विभागीय अधिकारी बेहतरीन आपसी तालमेल के साथ कार्य करें ताकि ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य तेज गति के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि विकास कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें ताकि क्षेत्र वासियों को विकास कार्यों का दीर्घकालिक लाभ मिल सके।

कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि मनरेगा के तहत विकास खंड भटियात की ग्राम पंचायत बगडार, बैली, बलेरा, चलामा, चुहन,धलोग,गडाना, घटासनी, जियूंता, ककीरा जरेई, ककीरा कसवा, कुडडी, मेल, मोरनू, नगोली, नैनीखड, समलेऊ, सुदली, तारागढ़ तथा तुनुहटटी सहित 20 ग्राम पंचायतों में 18 करोड़ 27 लाख 11 हजार 440 रुपए खर्च किए जा रहे हैं।  विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि  ग्राम पंचायत बगडार में 24 विकास कार्यों के लिए 61,57923 रुपए, ग्राम पंचायत बैली में 25 विकास कार्यों के लिए 97,14004 रुपए, ग्राम पंचायत बलेरा में 57 विकास कार्यों के लिए 1,75,16375 रुपए, ग्राम पंचायत चलामा में 16 विकास कार्यों के लिए 20,25488 रुपए, ग्राम पंचायत चुहन में 15 विकास कार्यों के लिए 70,71318 रुपए, ग्राम पंचायत ढलोग में 27 विकास कार्यों के लिए 1,04,61756 रुपए, ग्राम पंचायत गडाना में 30 विकास कार्यों के लिए 89,81492 रुपए, ग्राम पंचायत घटासनी में 56 विकास कार्यों के लिए 1,20,18277 रुपए, ग्राम पंचायत जियूंता में 32 विकास कार्यों के लिए 89,60817 रुपए, ग्राम पंचायत ककीरा जरेई में 43 विकास कार्यों के लिए 1,31,36360 रुपए, ग्राम पंचायत ककीरा कसवा में 22 विकास कार्यों के लिए 32,46547 रुपए, ग्राम पंचायत कुडडी में 32 विकास कार्यों के लिए  विकास कार्यों के लिए 70,25111 रुपए, ग्राम पंचायत मेल में 23 विकास कार्यों के लिए 78,28128 रुपए, ग्राम पंचायत मोरनू में 31 विकास कार्यों के लिए 69,21685 रुपए, ग्राम पंचायत नगोली में 32 विकास कार्यों के लिए 1,22,16991 रुपए, ग्राम पंचायत नैनीखड में 30 विकास कार्यों के लिए 1,22,79206 रुपए, ग्राम पंचायत समलेऊ में 29 विकास कार्यों के लिए 1,18,90672 रुपए, ग्राम पंचायत सुदली में 23 विकास कार्यों के लिए 53,01434 रुपए, ग्राम पंचायत तारागढ़ में 24 विकास कार्यों के लिए 89,90330 रुपए तथा ग्राम पंचायत तुनुहटटी में 34 विकास कार्यों के लिए 1,08,67526 रुपए स्वीकृत किए गये हैं।  उन्होंने बताया कि विकास खंड भटियात में बर्ष 2024-25 के दौरान 28124 परिवारों के 47002 मजदूरों को 240218 कार्य दिवस रोजगार मिला है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा संबंधित विभागीय अधिकारों को हल करने के निर्देश दिए। बैठक के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने चुवाड़ी स्थित लोक निर्माण  विभाग के विश्राम गृह परिसर में देवदार का पौधा रोपित किया।

इस अवसर पर भटियात ब्लाक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश वन निगम के कृष्ण चंद, सुमन  धीमान तहसीलदार भटियात के अतिरिक्त विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान व पंचायत सचिव तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आपदा के संदर्भ में जगत सिंह नेगी ने ली बैठक
Next post उच्च स्तरीय टीम ने की आरसेटी की गतिविधियों की सराहना
error: Content is protected !!