एचएमओए जिला शिमला शाखा की नई कार्यसमिति का गठन, डॉक्टरों की सुरक्षा पर जोर
शिमला, 27 अगस्त 2024: हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (एचएमओए) की जिला शिमला शाखा की बैठक 27 अगस्त 2024 को सम्पन्न हुई, जिसमें नई कार्यसमिति का गठन किया गया। यह बैठक मुख्य सलाहकार डॉ. संतलाल शर्मा, डॉ. एमपी सिंह और डॉ. आरके नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिन्होंने अगले कार्यकाल के लिए एसोसिएशन के नेतृत्व की बागडोर संभाली।
नई कार्यसमिति के प्रमुख सदस्य इस प्रकार हैं:
- अध्यक्ष: डॉ. दीपक कैंथला
- सीनियर उपाध्यक्ष: डॉ. प्रेम, डॉ. संदीप नेगी
- उपाध्यक्ष: डॉ. हिमानी, डॉ. कृतिक, डॉ. अभय, डॉ. प्रशांत
- महासचिव: डॉ. योगराज
- संयुक्त सचिव: डॉ. अर्चिता सेन, डॉ. वैभव, डॉ. ओमेश मेहता, डॉ. रवि मलिक
- प्रेस सचिव: डॉ. युगवीर सिंह
- कोषाध्यक्ष: डॉ. सावन
इसके अलावा, ब्लॉक प्रतिनिधियों के रूप में निम्नलिखित सदस्यों को चुना गया:
- डॉ. जसकरन (रामपुर)
- डॉ. सुनील दत्त (रामपुर)
- डॉ. अक्षय मेहता (कुमारसैन)
- डॉ. पंकज ठाकुर (ननखरी)
- डॉ. रणधीर (रोहड़ू)
- डॉ. विनय (चिरगांव)
- डॉ. अदिति (डीडीयू)
बैठक के दौरान आम सभा (जनरल हाउस) की भी बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसोसिएशन के सदस्यों ने डॉक्टरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग की। आम सभा ने निर्णय लिया कि उनकी सभी मांगों को हर संभव स्तर पर उठाया जाएगा, ताकि कार्यस्थल पर डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
नवनियुक्त निकाय ने राज्य एचएमओए को अपने समुदाय की बेहतरी के लिए पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। बैठक में सदस्यों ने एसोसिएशन की ओर से डॉक्टरों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।
Average Rating