पोषण माह के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान
Read Time:1 Minute, 21 Second
मंडी,29 अगस्त: बाल विकास परियोजना अधिकारी, मण्डी-सदर वंदना शर्मा ने आज यहां बताया कि पोषण माह के अंतर्गत सितंबर माह में विभाग के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सभी पर्यवेक्षकों के माध्यम से परियोजना सदर की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि 01 सितंबर, 2024 से 30 सितंबर, 2024 तक मनाए जाने वाले पोषण माह की तैयारियां आज से ही शुरू कर दें तथा विभाग द्वारा जारी दिनवार गतिविधियों की सूचि अनुसार वृत तथा आंगनबाड़ी स्तर पर गतिविधियां करना सुनिश्चित करें। पोषण माह के दौरान लोगों को जीवन में पोषण के महत्व व सही पोषण के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु खण्ड, वृत तथा आंगनबाड़ी स्तर पर विभिन्न विभागों की सहभागिता से भिन्न-भिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
Related
0
0
Average Rating