Read Time:4 Minute, 45 Second
धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय युवा शिखर सम्मेलन स्वास्तिक-2024 के माध्यम से युवा: एनजीओ ने प्रदेश व देश के अन्य राज्यों से युवाओं की शक्ति को केन्द्रित कर अपना दम-खम दिखाकर युवा शक्ति के उत्साह का जश्न मनाया। इस सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों के युवा प्रतिनिधियों के साथ-साथ केरल, तमिलनाडु, राजस्थान, चण्डीगढ़ और बिहार जैसे राज्यों के 252 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
संस्था के राज्य मीडिया संयोजक ठाकुर दीक्षित धलारिया ने सम्मेलन के सफल आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि
इस सम्मेलन में युवाओं को सेवा कार्यों में प्रेरित करने व सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से व उनकी समस्याओं के समाधान करने के लिए विभिन्न सत्रों और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
शुंभारभ कार्यक्रम की मुख्याअतिथि के रूप में कांगडा पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री (आईपीएस) ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि,” वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे आएं,इस प्रकार के मंचो को अवसर बनाकर समाज के लिए कुछ करना चाहिए”।
सम्मेलन में युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु , पर्यावरण,नशा निवारण,रक्तदान महत्वता,बैंकिंग परिक्षाओं की तैयारी, ज्योतिष,विमानन अनुभव,नशा नियंत्रण व प्रभाव,महिला-स्वास्थय व सशक्तिकरण,उद्यमशीलता जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने विचार-विमर्श कर ज्ञानवर्धक जानकारी से अवगत करवाया।
इस सम्मेलन के मंच से हिमाचल प्रदेश का पहला ब्लड डोनेशन एप्प “हिमसेवियर” भी लॉन्च किया गया,जो रक्त की आवश्यकता पड़ने पर मददगार सिद्ध होगा।
सांस्कृतिक आदान-प्रदान के उद्देश्य से विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रही जिनमें गद्दी नृत्य, हिमाचली फोक सिंगर श्री सुनील राणा की प्रस्तुति,कुल्लू नाटी,शिमला नाटी,गोरखा नृत्य, भांगड़ा व स्थानीय लोकगीतों ने युवाओं का मन मोह लिया।
सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री आर.एस. बाली (विधायक नगरोटा व एचपीटीडीसी चेयरमैन) ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि,”युवा: संस्था युवाओं को सही दिशा देने में अच्छा कार्य कर रहीं है तथा सकारात्मक सोच के साथ सेवा संकल्प लिए आगे बढ रही है। युवाओं की समस्याओं पर विचार-विमर्श कर उन्हें समाधान के लिए आश्वस्त किया तथा आयोजन हेतु 50 हजार रूपए राशि प्रदान कर आने वाले समय में युवा: संस्था को प्रोजेक्ट्स देने की बात कही। सभी जिलाओं के युवाओं को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
संस्था के निदेशक मंडल जिनमें सुमित ठाकुर,ललित डोगरा,सुंधाशु ठाकुर व कपिल देव शामिल हैं इन्होंने शानदार आयोजन हेतु जिला कांगडा युवा: को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
युवा: संस्था द्वारा आयोजित इस सम्मेलन ने युवाओं को एक मंच प्रदान किया, जहां उन्होंने अपनी बात रखी और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। यह युवाओं की शक्ति का जश्न मनाने का एक अनोखा अवसर था,नई सीख व ऊर्जा के साथ युवा शक्ति अपने अपने क्षेत्रों में सेवा व जागरूकता कार्यों को गति प्रदान करेंगे।
Average Rating