Himachal Election: आज देर शाम या कल जारी हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची, बैठक में हुआ मंथन।
Himachal Election: आज देर शाम या कल जारी हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची, बैठक में हुआ मंथन। हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव कमेटी ने नई दिल्ली में मंथन किया। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 46 सीटों को लेकर विस्तार से मंथन हुआ।
सुबह 10:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक सोनिया गांधी के आवास पर बैठक चली। बताया जा रहा है कि आज देर शाम या कल कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती है।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने बताया है कि अधिकांश सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर सहमति बन गई है। सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने बताया कि पार्टी की ओर से युवाओं और महिलाओं को भी प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया गया है। पार्टी ने प्रदेश में जल्द ही चुनाव प्रचार भी तेज करने का फैसला लिया है।
Krishan Singh
http://dhunt.in/CeT6o?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “अमर उजाला”
Average Rating