पोषण माह के तहत हो थीम आधारित गतिविधियों का आयोजन: डीपीओ
Read Time:2 Minute, 21 Second
धर्मशाला, 10 सितम्बर। 7वें पोषण माह के अंतर्गत आज मंगलवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी रैत के कार्यालय में एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा ने विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पोषण माह से संबंधित विषयों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पोषण माह के तहत थीम आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पोषण माह के दौरान ‘पोषण भी पढ़ाई भी’, ‘एनीमिया की रोकथाम’, ‘6 साल तक के बच्चों की वृद्धि निगरानी’, ‘पौधारोपण’, ‘ऊपरी आहार’ जैसे विषयों पर गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
उन्होंने जिले के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों से पोषण माह के दौरान प्रस्तावित गतिविधियों का ब्योरा लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभाग के अधिकारियों को पूरे जिले में थीम बेस्ड गतिविधियों को सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन गतिविधियों को ब्लॉक व पंचायत अथवा आंगनवाड़ी स्तर पर मानने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि एनिमिया और कुपोषण पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से सरकार पोषण माह मनाती है। उन्होंने कहा कि पोषण माह के दौरान लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करना तथा जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों तक पहुंचने का कार्य विभाग के अधिकारी करें।
कार्यशाला में जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश शर्मा, समस्त बाल विकास विकास परियोजना अधिकारी, सांख्यिकी सहायक, प्रतेक ब्लॉक से एक सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related
0
0
Average Rating