15 सितंबर, 2024 को 22 के.वी नियंत्रण प्वाइंट रिकांग पिओ व करछम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
Read Time:1 Minute, 13 Second
13 सितंबर, 2024
अधिशाषी अभियंता (विद्युत) टाशी नेगी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि किन्नौर जिला के 22 के.वी. नियंत्रण प्वाइंट रिकांग पिओ, 22 के.वी. ओल्ड व न्यू किन्नौर फीडर तथा 22 के.वी. नियंत्रण प्वाइंट करछम से 22 के.वी. नियंत्रण प्वाइंट रिकांग पिओ में मरम्मत कार्य के चलते पोवारी, बारंग, तांगलिंग, रली, शोंगटोंग, रिकांग पिओ व इसके आस पास के लगते क्षेत्र कल्पा, पूर्वनी व पांगी में 15 सितंबर, 2024 को प्रातः 09 बजे से सायंः 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि यदि खराब मौसम के कारण कार्य संपन्न नहीं होता है तो अगले दिन भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के लिए आम जनता से सहयोग की अपील की है।
Related
0
0
Average Rating