अटल सदन के अंतरंग सभागार में होगा संगीत-नृत्य उत्सव का आयोजन
Read Time:1 Minute, 18 Second
कुल्लू 25 सितंबर।
भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 27 से 30 सितंबर, 2024 तक अटल सदन के अंतरंग सभागार में दोपहर 2:00 बजे से संगीत-नृत्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
जिला भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि 27 सितम्बर, 2024 कलाकार-निलय खान एवं ग्रुप का सूफी गायन; 28 सितम्बर, 2024 सबरजीत कौर असीम का पंजाबी लोक गायन; 29 सितम्बर, 2024 गुरुकुल संगीत एवं नृत्य अकादमी समिति चण्डीगढ़ का कथक नृत्य; तथा 30 सितम्बर, 2024 तरसेम चन्द कलहेरी एवं ग्रुप द्वारा पंजाबी लोक नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे उन्होंने सभी कलाप्रेमियों से इस कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए आग्रह किया है। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा ।
Related
0
0
Average Rating