Read Time:4 Minute, 16 Second
कुल्लू ,नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आईटीआई कुल्लू में किया गया । साइबर सैल के हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार तथा कास्टेंबल श्री भगत राम ने साइबर अपराध के बारे में निम्न जानकारी दी l
अगर आप सोशल मीडिया के यूजर हैं तो कृपया दी जा रही जानकारी को समझे और अपने आप को साइबर खतरे से सुरक्षित रखे*
1. किसी भी ऑफर के झांसे में न आवे, पहले उस ऑफर के बारे में पूर्णतया जान ले |
2. अपने बैंक खाते से जुड़ी खुफिया जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ सांझा ना करें |
3. किसी भी होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और अन्य किसी लोन या दिवाली ऑफर के लिए कोई कॉल आता हैं तो उसका रेस्पॉन्स ना दे जब तक की उस ऑफर की कोई ऑफिसियल जानकारी न हो |
4.आपका बैंक आपसे कभी भी OTP, CVV ,DOB और ATM पिन नहीं मांगता हैं अगर कोई फ़ोन कॉल पर बैंक का अधिकारी बताकर आपसे इन सभी कि जानकारी मांगता हैं तो ऐसे फ़ोन कॉल का जवाब ना दें |
5.ATM कार्ड का प्रयोग सुरक्षित ATM में करें तथा अपना ATM कार्ड किसी अनजान को ना दें |
6. हाल ही के सबसे पॉपुलर क्राइम की बात करे तो वो ये है की कोई अपनी पहचान आर्मी पर्सन बताता है और अपनी कोई ओल्ड कार ,बाइक ,स्कूटी या अन्य कोई सामग्री ऑनलाइन या OLX पर बेचने की बात करता है तो उस पर ट्रस्ट/ विश्वास न करे |
7. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सुरक्षित वेबसाइट (https) से ही करें |
8.दोस्तो कोरोना वैक्सीन के लिये आये हुए फ़ोन को अटेंड न करें, रेजिस्ट्रेशन के नाम पर आप का आधार कार्ड का नम्बर मांगा जाएगा फिर कहेंगे कि आप के मोबाइल पर OTP आएगा वो हम को बताओ आप का रेजिस्ट्रेशन हो जाएगा और वैक्सीन आप को जल्द मिल जाएगी और जैसे ही आप ने OTP बताया आप का बैंक एकाउंट खाली हो सकता है।
9.अपनी और अपने परीजनो की फोटो, विडियो या कोई भी जानकारी Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram में पोस्ट करने में और Profile Picture और Status अपडेट करने में एक बहुत बड़ा जोखिम है, अत: ये जोखिम उठाने से पहले ये फोटो और विडियो एक बार अवश्य देख लें, वरना कहीं बाद में पछताना ना पड जाए |
10.यह हमेशा सलाह दी जाती है कि, कभी भी Google पर ग्राहक सेवा केंद्र का नंबर न खोजें। सीधे सम्बन्धित वेबसाइटों पर जाएँ।
11.कोई भी लिंक क्लिक व एप डाऊनलोड करते वक्त बहुत सावधानी बरतें…! जरा सी लापरवाही आपके साथ धोखाधड़ी की वारदात को जन्म दे सकती है…
12. पासवर्ड जितना स्ट्रांग होगा उतना ही आपका डेटा भी सुरक्षित होगा। अक्षरों, संख्याओं और विशेष कैरेक्टर्स को जोड़कर पासवर्ड को स्ट्रांग बनाएं। अलग-अलग खातों के लिए हमेशा अलग आईडी/पासवर्ड का चयन करें
13. किसी भी अनजान वीडियो कॉल को ना उठाये आजकल अनजान मोबाइल नंबरों, से लड़की बनकर आपसे बात करने, का प्रयास करते हैं और आपका एक छोटा सा वीडियो गलत तरीके से इस्तेमाल करके आपको ठगी का शिकार बना सकते है।
साइबर अपराध जानकारी ही बचाव
Average Rating