Read Time:4 Minute, 30 Second
चम्बा, 26 अक्तूबर
जिला के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटो युक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए आज सहायक आयुक्त पी पी सिंह की अध्यक्षता में ज़िला के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में फोटो युक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण पर को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
सहायक आयुक्त ने बताया कि 01जनवरी-2025 की अर्हता तिथि के आधार पर जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 29 अक्तूबर से 28 नवंबर 2024 तक फोटो युक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए अभियान चलाया जाएगा।
अभियान को सफल बनाने को लेकर सहायक आयुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत एकीकृत मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्तूबर से शुरू होगा। मतदाता सूची में दावे व आपत्ति प्रस्तुत करने की अवधि 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक रहेगी। इस दौरान चार दिन विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 9 नवंबर, 10 नवंबर, 23 और 24 नवंबर का दिन रहेगा। जहां हर बूथ पर बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करेंगे।
उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि इस दौरान मतदाता सूची में नाम शामिल कराने, मृतक मतदाताओं का नाम सूची से हटवाने, मतदाता सूची में संशोधन करने आदि का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नाम हटाने व विद्यमान प्रविष्टि को संशोधित व स्थानांतरित करने बारे दावे में आक्षेप, प्रत्येक संबंधित मतदान केंद्र पर अभिहित अधिकारी द्वारा प्राप्त किए जाएंगे। यह मतदाता सूचियां इस अवधि में संबंधित निर्वाचित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार, नायव तहसीलदार) के कार्यालय में प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्ति अभिहित अधिकारियों के पास उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि 18 से 21 साल आयु वाले जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वह फार्म छह में आवेदन कर सकते है। किसी मतदाता द्वारा अपनी प्रविष्टियों में संशोधन एवं निवास प्रवर्तन होने की दशा में फार्म-8 में आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि अपने नाम दर्ज करने की पुष्टि https://ceohimachal.nic.in पर की जा सकती है। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन की सुविधा वोटर पोर्टल/ हेल्पलाइन एप वीएचए में भी उपलब्ध है।
तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा ने बताया कि इस अभियान के तहत मतदाता सूची को पढ़ा और जांचा जाएगा तथा इस दौरान अगर कोई भी त्रुटि पाई जाती है तो उसे शुद्ध किया जाएगा। साथ में दावे-आक्षेप भी प्राप्त किए जाएंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को होगा।
बैठक में महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी गोवर्धन आहूजा, महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपक ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी बीजेपी शशि गुप्ता व नायब तहसीलदार निर्वाचन संजय शांडिल उपस्थित रहे।
Average Rating