जलक्रीड़ा के प्रति जागरूकता को आयोजित हुई प्रतियोगिता
धर्मशाला, 27 अक्तूबर। वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय, देहरी दो दिवसीय अन्तर्महाविद्यालीय वाटर स्पोर्ट्स केनोइंग और कायकिंग प्रतियोगिता अटल बिहारी वाजपेई क्षेत्रीय प्रशिक्षण क्रीडा केन्द्र पोंग डैम में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में जल क्रीड़ा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें इसके तकनीकी पहलुओं से अवगत कराना था। कार्यक्रम का प्रारंभ में राजकीय महाविद्यालय देहरी के प्राचार्य डॉ सचिन कुमार ने मुख्यातिथि, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त निरीक्षक डॉ. अश्वनी कुमार तथा अन्य गणमान्यों, टीम इनचार्ज तथा समस्त प्रतिभागियों का अभिनन्दन व स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्राचार्या डॉ. नीरु ठाकुर ने छात्रों को इस जल क्रीड़ा तथा अन्य खेलों के महत्व और उनके मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव के बारे में बताया। प्रशिक्षण सत्र में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने कैनोइंग और कायकिंग की बुनियादी तकनीकें, सुरक्षा उपाय और जल पर चलने के तरीके साझा किए। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और कौशल विकास के इस अद्वितीय अनुभव का लाभ उठाया। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ. देवेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता के नियमों के बारे में तथा इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग का आह्वान किया। इसमें भिन्न भिन्न महाविद्यालयों से लगभग 18 दलों ने भाग लिया। इसमें महाविद्यालय के लेफ्टिनेंट डॉ. शशि, प्रोफेसर मनजीत, प्रोफेसर अनिल कुमार, डॉ. सुखदेव, प्रोफेसर राहुल कौंडल, प्रोफेसर गुलशन वर्मा, प्रोफेसर रमन कायथ, प्रोफेसर संजीव कुमार, प्रोफेसर दीप शर्मा, प्रोफेसर रजत राणा, प्रोफेसर विपन कुमार, डॉ. सुरेंद्र कुमार के साथ अन्य महाविद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों के कॉन्टिजेंट इंचार्ज आदि स्टाफ मौजूद रहा
Average Rating