राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर को
धर्मशाला, 29 अक्तूबर। जिला व सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव बाली ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायलय एवं अधीनस्थ न्यायालयों में 14 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय लोक का आयोजन किया जाएगा।
लोक अदालत में बैंक से संबंधित, श्रम विवाद, बिजली तथा पानी के बिल, वैवाहिक विवाद, चैक बाउंस, पूर्व मुकददमे बाजी, लंबित मामलों की सुनवाई की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति मुकद्मे से पहले संबंधित व्यक्ति या विभाग से समझौता करने का इच्छुक है वह संबंधित कोर्ट में आवेदन कर सकता है।
अधिक जानकारी के लिए कोई भी व्यथ्कत विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दूरभाष नंबर 01892-222370, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति धर्मशाला दूरभाष नंबर 01892-222018, उपमंडलीय सेवा समिति कांगड़ा दूरभाष नंबर 01892264808, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति देहरा दूरभाष नंबर 01970-233599, उपमंडलीय सेवा समिति पालमपुर 01894-231614, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति नुरपुर दूरभाष नंबर 0193-220770, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति बैजनाथ दूरभाष नंबर 01894-262477, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति ज्वाली दूरभाष नंबर 01893-264307, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति इंदौरा दूरभाष नंबर 01893-241210 पर संपर्क कर सकते हैं।
अगर कोई व्यक्ति अपनी समस्याओं को आॅन लाइन भेजना चाहता है तो वह राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण न्यू दिल्ली की वेबसाइट पर आवेदन कर सकता है या हेल्पलाइन के नंबर 15100 पर काॅल कर सकता है।
Average Rating