शाहपुर 02 नवंगर। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि चंबी मैदान में युवाओं को खेल की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने क लिए 15 करोड़ के लगभग राशि व्यय की जाएगी, प्रारंभिक तौर पर मैदान के सौंदर्यीकरण पर 51 लाख व्यय किए जा चुके हैं।
शनिवार को चंबी मैदान में पुलिस भर्ती के आवेदन के लिए तिथि बढ़ाए जाने पर चंबी मैदान में युवाओं द्वारा आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर तथा अन्य विस क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने पुलिस भर्ती के आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग उठाई थी जिस पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने युवाओं के आग्रह को स्वीकार करते हुए पुलिस कांस्टेबल (पुरुष और महिला) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है और उम्मीदवारों को अपेक्षित परीक्षा शुल्क के साथ 12-11- 2024 (11ः 59) मध्यरात्रि तक ऑनलाइन भर्ती आवेदन जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
पठानिया ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने तथा पुलिस तथा आर्मी की भर्ती के लिए तैयार करने के लिए मैदान के निर्माण पर विशेष बल दिया जा रहा है तथा खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा शाहपुर क्षेत्र के चंबी मैदान को युवाओं के लिए एक मॉडल स्टेडियम बनाया जाएगा। पठानिया ने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं की हितैषी सरकार है, युवाओं के सर्वांगीण विकास के साथ साथ स्वरोजगार के लिए भी अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि युवा आत्मनिर्भर बन सकें तथा राज्य की आर्थिकी को सृदुढ़ करने में अपनी रचनात्मक भूमिका का निर्वहन कर सकें।
इस अवसर पर चंबी स्पोर्ट्स एकेडमी के पदाधिकारियों ने उपमुख्य सचेतक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चंबी खेल मैदान में स्टेडियम निर्मित होने से युवाओं को काफी लाभ मिलेगा।
Read Time:2 Minute, 53 Second
Average Rating