उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ऊना जिला के तीन दिवसीय पर
ऊना, 5 नवम्बर। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 6 से 8 नवम्बर तक ऊना जिला के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री 6 नवम्बर को ऊना जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। 7 नवम्बर को जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के उपरांत उप मुख्यमंत्री सायं 5.30 बजे 35वें विशाल इनामी दंगल जखेवाल(बीटन) के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके उपरांत उप मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव गोंदपुर जयचंद में रहेगा।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री 8 नवम्बर को प्रातः 11 बजे राजकीय डिग्री कॉलेज खड्ड के वार्षिक पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इसके उपरांत सायं 7 बजे श्री राम लीला मैदान ऊना में युवा साईं समिति ऊना द्वारा दिवंगत सुविख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद स्वर्गीय प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की स्मृति में आयोजित 11वीं विशाल साईं संध्या में शामिल होंगे। मुकेश अग्निहोत्री का रात्रि ठहराव गोंदपुर जयचंद में होगा।
Average Rating