खेलों में प्रदेश का नाम रौशन कर रहीं हिमाचल की बेटियां- राजेश धर्माणी

Read Time:6 Minute, 6 Second

·        तकीनीकी शिक्षा मंत्री ने नवाजीं हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग महिला चैंपियनशिप की विजेता खिलाड़ी

सुंदरनगर, 21 नवंबर। तकनीकी शिक्षानगर नियोजन तथा आवास मंत्री राजेश धर्माणी ने आज सुंदरनगर की बीबीएमबी कॉलोनी स्थित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के खेल मैदान में गायत्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन के तत्वावधान में आयोजित हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग महिला चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।

उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। ओवरऑल चैंपियनशिप में पहला स्थान आरकेएमवी शिमलादूसरा एमएलएसएम सुंदरनगर तथा तीसरा स्थान सेंट बीड्स कॉलेज शिमला ने हासिल किया।

इस अवसर पर महिला खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि आज बेटियाँ बॉक्सिंग जैसे क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं। हाल ही में हिमाचल की बेटी वंशिका अंडर-19 विश्व चैंपियनशिप की विजेता रही हैं जो हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है। ज्वालामुखी की रहने वाली इस बेटी ने विश्व स्तर पर हिमाचल व देश का नाम रोशन कर भारतीय तिरंगा बुलंद किया है। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में प्रदेश की बेटियां आगे बढ़ रही हैं जो कि अत्यंत खुशी  की बात है। लड़कियाँ एथलेटिक्सहैंडबॉलबास्केटबॉल में भी राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बेटियाँ सशक्त होंगी तो हमारा समाज भी सशक्त व खुशहाल होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई ठोस कदम उठा रही है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि में भी बढ़ोतरी की है। इसके अतिरिक्त खेल ढांचे को सुदृढ़ करने पर भी विशेष बल दिया जा रहा है।  

गायत्री कॉलेज के प्रबंधक पंकज सोनी ने बताया कि बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश की 18 टीमों से लगभग 78 महिला मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया।

*ये रहे विजेता*

प्रतियोगिता में  48 किलोग्राम वर्ग में एसटीबीसी शिमला की प्रिया ने गोल्ड मेडलआरकेएमवी  की अदिति ने सिल्वरहमीरपुर की पायल और कल्लू की अंजलि ने ब्रांज मेडल जीता।

50 किलो ग्राम वर्ग में आरकेएमवी की सुनिधि ने गोल्डएमएल एसएम की रेणुका ने सिल्वररामपुर की प्रियंका और कल्लू की मृदुल राणा ने ब्रांज, 52 किलोग्राम में एसटीबीसी शिमला की ऋतु नेगी ने गोल्डबिलासपुर की दिव्यांशी ने सिल्वरएचपीयू शिमला की अंजना और दीपिका ने ब्रांज, 54 किलोग्राम वर्ग में एमएल एस एम की श्रेया ने गोल्डसंजौली की पलक ने सिल्वरपालमपुर की महक और शिमला की अंजलि ने  ब्रांज, 57 किलोग्राम वर्ग में बिलासपुर की आरुषि  ने गोल्डआरकेएमवी की योगिता ने सिल्वरसीमा कॉलेज की कृतिका और रामपुर की सृष्टि ने

ब्रांज मेडल, 60 किलोग्राम वर्ग में एमएलएसएम की शिल्पा ने गोल्ड,  आरकेएमवी की प्रियांशु ने सिल्वररामपुर की दिव्या और नगरोटा बगवां की काजल ने ब्रांज, 66 किलोग्राम में आरकेएमवी शिमला की मुस्कान ने गोल्डकनिका ने सिल्वरहमीरपुर की तनुजा ने ब्रांज मेडल जीता। इसी प्रकार 75 किलोग्राम वर्ग में रामपुर की श्रुति ने गोल्डकुल्लू की प्रियंका ने सिल्वर तथा करसोग की इशिता ने ब्रांज, 81 किलोग्राम वर्ग में रामपुर की वंशिका ने गोल्डकुल्लू की रितिका ने सिल्वर और एमएलएसएम सुंदरनगर की सिया ने ब्रांज मेडल हासिल किए।

*उपस्थिति*

इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल, एपीएमसी मंडी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया, बीसीसी अध्यक्ष हेमंत शर्मा, जिला कांग्रेस महासचिव निक्कु राम, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संतराम, पार्षद गोपाल कपूर, विनोद सोनी, राम सिंह, सोम कुमार, राजेश शर्मा, रवि शंकर,निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग अक्षय सूदएसडीएम सुंदरनगर अमर नेगीडीएसपी भारत भूषण सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राज्यपाल ने उत्तराखंड और झारखंड के नागरिकों को किया सम्मानित
Next post उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 24 को मंडी के प्रवास पर
error: Content is protected !!