जनजातीय जिला लाहौल स्पिति में पहली बार ई-वेस्ट कुलैकशन करने के लिए ड्राईव
जनजातीय जिला लाहौल स्पिति में पहली बार ई-वेस्ट कुलैकशन करने के लिए ड्राईव चलाई गई, शुक्रवार को ई-वेस्ट कुलैकशन वैन को सहायक आयुक्त संकल्प गौतम ने उपायुक्त कार्यालय परिसर से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह ई-वेस्ट कुलैक्शन वैन जिला के चार स्थानों केलंग, तांदी, कोकसर और सिस्सू पंचायतों व मटीरियल रिकवरी फैस्लिटी सैंटर विलिंग से ई-वेस्ट का कलैक्शन करेगी। उन्होंने बताया कि शिवालिक सोलिड वेस्ट मैनेजमैंट लिमिटेड का वाहन द्वारा ई-वेस्ट कलैक्शन नियम 2022 के तहत ही ई-वेस्ट का एकत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आम जनता अपने पुराने फोन, मोबाइल चार्जर, मॉनिटर, माउस, की-बोर्ड, मोबाईल, लैपटाप, माइक्रोे चिप, टीवी सहित पुरोन बिजली के उपकरण और इलेक्ट्रोनिक उपकरण जोकि अनुपयोगी हो चुके हैं उन्हे इस वैन को दे सकते हैं और इसके बदले कुछ धनराशी भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि ई-वेस्ट को कचरे में नही फैकना चाहिए क्यांेकि ई-वेस्ट पर्यावरण व जलवायु के लिए हानिकारक हैं और इसका वैज्ञानिक तरीके से रिसाइकल किया जाना चाहिए। इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय सहित अन्य विभागों ने भी पुराने अनुपयोगी उपकरणों को ई-वेस्ट कलैक्शन वैन को दिया।
उन्होंने बताया कि ई-वेस्ट कलैक्शन के अगले चरण में उदयपुर में ई-वेस्ट कलैक्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कुल्लू सतीश शर्मा, ई.डी.एम. प्रदीप सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Average Rating