22 नवम्बर, 2024
उपायुक्त किन्नौर डॉ0 अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सभागाार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति के सभी सदस्यों को उनके कार्य के बारे में अवगत करवाया गया।
बैठक में उपायुक्त ने अवगत करवाया कि आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों के अतिरिक्त यदि कोई आम नागरिक सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को गोल्डन अवर में अस्पताल पहुंचाने पर प्रति दुर्घटना 5 हजार रू0 इनाम की राशि दी जाती है ताकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति का समय पर उपचार हो सके। उन्होंने सभी सदस्यों को अपने विभाग से सम्बन्धित कार्य योजना को समय पर बना कर जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा कमेटी को साैंपे ताकि समय पर योजना को कार्यन्वित किया जा सके। उन्होने सदस्यों से कहा कि जिला में होने वाले दुर्घटनाओं का डाटा समय पर एनआईसी की साईट पर डालंे।
उन्होने स्वास्थ्य विभाग को कहा कि टेªक्सी चालक, पथ परिवहन व ट्रक के चालकों के लिए कैम्प का आयोजन कर उनके आंखे जांच ले व फस्ट ऐड के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कमेटी के सदस्यों से कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए स्पीड ब्रेकर, साईन बोर्ड, क्रेश बरियर व पेहरा फीट लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने वर्ष 2024-25 में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कहा और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक करें और उप-मण्डल स्तर पर भी सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक आयोजित करें।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के तहत पाठशालाओं की बसों का निरीक्षण करें और मेलांे व उत्सवों में अनाधिकृत वाहनों में लोगों को ले जाने से रोकना होगा ताकि दुर्घटना की सम्भावना कम हो। सड़क सुरक्षा सम्बन्धित प्रचार व प्रसार सामग्री अधिक से अधिक लोगों तक आबंटित की जाए जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर ने वर्ष 2024 के दौरान जिले में हुए सड़क दूर्घटनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष जिले में 31 सड़क दुर्घटना हुए जिनमें 31 व्यक्तियों की मृत्यु हुई व 35 लोग घायल हुए। उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए पुलिस द्वारा वाहन चालकों को समय-समय पर जागरूक किया जा रहा है और शराब पी कर वाहन चालाने वाले चालकों का चालान के साथ-साथ ड्राइविंग लाईसेस भी रद्ध किया जा रहा है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रामपुर जसपाल सिंह नेगी ने भी लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक के लिए हिमाचल पथ परिवहन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर उप-मण्डलाधिकारी ना0 निचार नारायण एस चौहान, उप-पुलिस अधीक्षक नवीन झाल्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, उप-निदेशक उच्च शिक्षा कृष्ण गोपाल नेगी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Average Rating