अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई की गारंटी पूरी होने से सरकारी स्कूलों में आया सुखद बदलाव

Read Time:5 Minute, 39 Second

मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के प्रारम्भिक विद्यालयों में अब बच्चे अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों को स्मार्ट क्लास रूम में एलइडी स्क्रीन और प्रोजेक्टर से भी पढ़ने की सुविधा मिल रही है। पहली कक्षा से ही अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा प्रदान करने की प्रदेश सरकार की गारंटी पूरी होने से ही यह संभव हो पाया है।

राजकीय आदर्श केंद्रीय प्रारंभिक पाठशाला सुंदरनगर में प्री-प्राइमरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चे आधुनिक तौर-तरीकों से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। केंद्रीय मुख्य शिक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पाठशाला में लगभग 185 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जो कि सरकारी स्कूल के लिए गर्व की बात है। इस पाठशाला में अभी प्री-प्राइमरी से दूसरी कक्षा तक अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है। यहां पर स्मार्ट कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त बच्चों को हर दिन अलग-अलग प्रकार के दोपहर भोजन के साथ-साथ सप्ताह में एक बार पोषण आहार के रूप में फल और अंडा भी दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए प्रारम्भिक शिक्षा खंड सुंदरनगर-में प्री-प्राइमरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक सभी विद्यार्थी आधुनिक तकनीक से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूलों में एलइडी स्क्रीन और प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इस शिक्षा खंड में कुल 75 विद्यालय हैं और इन सभी विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि वह प्रदेश सरकार तथा  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की पहल की है। इससे जो गरीब बच्चे प्राइवेट स्कूल में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते थे, उनको अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं और सरकार द्वारा लिए गए सराहनीय निर्णय का पूरा लाभ उठाएं।

*लाभार्थी*

राजकीय आदर्श केंद्रीय प्रारंभिक पाठशाला सुंदरनगर की एसएमसी प्रधान नीलम शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा शुरू कर दी गई है। जो परिवार प्राइवेट स्कूल की अधिक फीस नहीं दे सकते थे, वह अब अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ा सकते हैं। उन्होंने अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि उनका बेटा शिवम एलकेजी तथा बेटी तिलांजलि शर्मा दूसरी कक्षा में इसी स्कूल में पढ़ते है। स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम में लगे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बहुत अच्छी शिक्षा मिलती है। स्कूल में एमडीएम कार्यकर्ता भी अच्छे से कार्य कर रहे हैं। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में हर दिन अलग-अलग आहार दिया जाता है।

इसी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के पिता जगदीश ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके जनहितैषी निर्णयों से ही इस स्कूल में प्रारम्भिक शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए बच्चों को बहुत सी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा और बच्चों की वर्दी में भी काफी बेहतरीन बदलाव लाए गए हैं।

यहां पढ़ने वाली एक अन्य बच्ची की माता मीना देवी का कहना है कि इस सरकारी स्कूल में प्राइवेट स्कूलों से भी बढ़कर सुविधा प्रदान की जा रही है। यहां प्रत्येक कक्षा स्मार्ट क्लासरूम है तथा स्कूल में एलकेजी से दूसरी कक्षा तक अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करवाई जाती है। सरकारी स्कूलों में उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री 3 दिसंबर को करेंगे रज्जू मार्ग का लोकार्पण
Next post बीपीएल परिवारों के लिए बड़ा सहारा है मातृ शक्ति बीमा योजना
error: Content is protected !!