कुल्लू: दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविरों का सफल आयोजन
Read Time:2 Minute, 7 Second
संख्या 619
कुल्लू 2 दिसंबर 24
जिला रैडक्रॉस सोसायटी कुल्लू द्वारा आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र कुल्लू के माध्यम से आनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत करशेइगाड़, लागौटी, फनौटी, टकरासी, के लिए देउरी तथा ग्राम पंचायत कमांद, बटाला, और कोहिला के लिए ग्राम पंचायत कमांड में सहायक उपकरण वितरण शिविरों का आयोजन दिनांक 30 दिसम्बर 2024 तथा 01 दिसम्बर 2024 को किया गया I
इन शिविरों में पहले से ही चिह्नित किए गए 38 दिव्यांग व्यक्तियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण जैसे : व्हील चेयर, कान की सुनने की मशीने, छड़ियाँ तथा फोल्डिंग केन इत्यादि उपकरण उपलब्ध करवाए गए I
शिविर में दिव्यांगों को वितरित किए गए सहायक उपकरण को चलाने का प्रशिक्षण भी मौके पर दिया गया और सहायक उपकरणों की फिटमेंट भी की गई I
शिविर् में दिव्यांग व्यक्तियों को जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र कुल्लू से आई टीम तथा तहसील कल्याण अधिकारी आनी द्वारा दिव्यांगों हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं के बारे में बिस्तृत जानकारी दी गई ताकि दिव्यांग व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा इन योजनाओं का लाभ उठा सके I
शिविर में तहसील कल्याण अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रधान बटाला तथा कमांद, करशेईगाड़ तथा पंचायत के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे इसके अतिरिक्त आशा वर्कर तथा आंगनबाड़ी वर्कर भी शिविर में उपस्थित थे I
Related
0
0
Average Rating