ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए आवेदन 07 दिसम्बर तक
Read Time:2 Minute, 10 Second
सोलन ज़िला के नालागढ़ उपमण्डल में 13 से 15 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित किए जा रहे ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेले में अपनी प्रस्तुति देने के इच्छुक कलाकार 07 दिसम्बर, 2024 तक ही आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी आज उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार ने दी।
राजकुमार ने कहा कि इच्छुक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिए अपना आवेदन उपमण्डलाधिकारी कार्यालय नालागढ़ में दे सकते हैं अथवा ईमेल आईडी sdmnalagarh.solan@gmail.com पर भेज सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति के लिए उपमण्डल के विभिन्न विद्यालयों को भी 07 दिसम्बर, 2024 तक जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न विद्यालय अपने प्रतिभागियों की सूची खण्ड शिक्षा अधिकारी अनोख सिंह के मोबाइल नम्बर 94180-19886 तथा उपमण्डलाधिकारी कार्यालय नालागढ़ के अजय शर्मा के मोबाइल नम्बर 94184-45533 पर भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि 07 दिसम्बर, 2024 की सांय 05.00 बजे के उपरांत किसी भी प्रतिभागी का आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेले की विभिन्न तैयारियों के लिए सभी सम्बन्धित विभागों को उचित निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए बड़ी संख्या में रेफल ड्रा की टिकटें खरीदें। उन्होंने कहा कि यह टिकटें सभी ग्राम पंचायतों तथा कार्यालयों में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि रेफल ड्रा के माध्यम से आकर्षक इनाम भी मिलेंगे।

Average Rating