जिला श्रम कल्याण कार्यालय किन्नौर द्वारा श्रमिकों के लिए जिला की ग्राम पंचायत स्पीलो में आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
07 दिसम्बर, 2024
जिला श्रम कल्याण कार्यालय किन्नौर द्वारा आज सीमा सड़क संगठन के श्रमिकों के लिए जिला के पूह विकास खण्ड की ग्राम पंचायत स्पिलो डैट में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 55 श्रमिकों/कर्मचारियों ने अपनी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाई। इस दौरान श्रमिकों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।
जिला श्रम कल्याण अधिकारी सपन जसरोटिया ने उपस्थित श्रमिकों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने इस दौरान भवन एवं अन्य विचारणीय श्रमिक कल्याण बोर्ड (बीओसीडब्ल्यू) में उनके पंजीकरण से संबंधित कई मुद्दों का तत्काल समाधान किया तथा श्रमिकों से लाभकारी योजनाओं के फार्म भी एकत्रित किए गए।
जिला श्रम कल्याण अधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है तथा उनके उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। उन्होंने बताया कि कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से श्रमिकों को वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
Average Rating