Crorepati Formula: करोड़पति बनने के लिए प्रतिदिन बचाइए मात्र 333 रुपये, अपनाइए निवेश का ये फॉर्मूला

Read Time:4 Minute, 40 Second

Crorepati Formula: करोड़पति बनने के लिए प्रतिदिन बचाइए मात्र 333 रुपये, अपनाइए निवेश का ये फॉर्मूला।टी रकम बचाकर भी आप करोड़पति बन सकते हैं. यहां हम बताने जा रहे हैं कि किस प्रकार आप 333 रुपये रोजना बचाकर 20 साल में करोड़पति बन सकते हैं और ऐसा कौन सा विकल्‍प है.।छोटी राशि जमा करते हुए भी आप करोड़पति बन सकते हैं. यह असंभव नहीं है. अब आप कितने समय में करोड़पति बन जाएंगे यह आपकी बचत करने की क्षमता पर निर्भर करता है. अगर आपका लक्ष्‍य 20 साल में धनवान बनने का है तो यह आप एक रकम के नियमित और अनुशासित निवेश के जरिये भी प्राप्‍त कर सकते हैं. यह भी जरूरी है कि इस समयावधि के लिए आप निवेश के उपयुक्‍त विकल्‍प का चयन करें और समय-समय पर अपने इन्‍वेस्‍टमेंट पोर्टफोलियो की समीक्षा करते रहें. आइए, जानते हैं कि निवेश का वह कौन सा फॉर्मूला है जो आपको 20 वर्षों में करोड़पति बना सकता है.

20 साल में करोड़पति बनने के लिए छोटी रकम का यहां करें निवेश

आप किसी भी फाइनेंशियल एडवाइजर से बात करें या विभिन्‍न परिसंपत्ति वर्गों (Asset Class) के ऐतिहासिक रिटर्न की तुलना करेंगे तो पाएंगे कि रियल एस्टेट, गोल्‍ड या डेट की तुलना में इक्विटी शेयरों ने सबसे ज्‍यादा रिटर्न रिटर्न दिया है. इक्विटी शेयरों में निवेश के लिए यह जरूरी नहीं कि आप स्‍टॉक मार्केट को समझें. इसके लिए आप म्‍यूचुअल फंड मैनेजर्स की विशेषज्ञता पर भरोसा कर सकते हैं. 20 साल की अवधि के लिए आप बेहतर प्रदर्शन करने वाले इक्विटी म्‍यूचुअल फंडों में सिस्‍टेमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिये निवेश कर शानदार रिटर्न अर्जित कर सकते हैं. हालांकि, म्‍यूचुअल फंडों में निवेश करने से पहले आप अपनी रिस्‍क उठाने की क्षमता और मौजूदा आर्थिक स्थिति की समीक्षा जरूर कर लें ताकि आपने निवेश की जो शुरुआत की है, वह बीच में बंद न हो जाए.

कैसे बन सकते हैं करोड़पति (How To Become Crorepati)

आपका लक्ष्‍य अगर 20 साल में करोड़पति बनने का है तो यह असंभव नहीं है. इसके लिए आपको रोजाना 333 रुपये की बचत करनी होगी. मतलब महीने में 10,000 रुपये बचाने होंगे. इस रकम का निवेश आप सिस्‍टेमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान के जरिये इक्विटी म्‍यूचुअल फंडों में करें. वैसे तो 5 साल के रिटर्न की बात करें तो टाटा डिजिटल इंडिया फंड ने 27.62 प्रतिशत, आईसीआईसीआई प्रू टेक्‍नोलॉजी 26.70 प्रतिशत, एसबीआई टैक्‍स एडवांटेज 23.90 प्रतिशत और क्‍वांट टैक्‍स प्‍लान ने 23.65 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, लेकिन हम 13 प्रतिशत का औसत रिअर्न मानकर चलते हैं. अगर आपको सालाना 13 प्रतिशत का भी रिटर्न मिलता है तो आपकी निवेश की गई रकम 20 साल में बढ़कर 1,13,32,424 रुपये हो जाएगी. आपके निवेश की मूल राशि सिर्फ 24,00,000 रुपये होगी. इसे कहते हैं चक्रवृद्धि की ताकत. अगर आप समय-समय पर अपने निवेश की रकम बढ़ा देते हैं तो यह लक्ष्‍य आप और जल्‍दी पा सकते हैं.

अपनाएं ये तीन फॉर्मूला

यह सही है कि करोड़पति बनने के लिए सिर्फ बचत या निवेश करना ही काफी नहीं है. यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि जैसे-जैसे आपकी आय बढ़ती है, आप उसी हिसाब से निवेश की रकम में भी इजाफा करें. बिना जरूरत खर्च न करें और लंबे समय के नजरिये से अपनी फाइनेंशियल प्‍लानिंग (Financial Planning) करें.

http://dhunt.in/Cs5Qj?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ABP न्यूज़”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 50,000 रुपये की कीमत पर लाॅन्च हुई 120 किमी. चलने वाली ई-बाइक, जानें कैसे करें बुकिंग
Next post Geeta Gyan: गलत सोच जीवन की समस्या तो ज्ञान है अंतिम समाधान, जानें गीता के अनमोल विचार।
error: Content is protected !!