भोरंज विधानसभा क्षेत्र में शुरू होंगी नए बस सेवाएं : सुरेश कुमार
विधायक ने एचआरटीसी के अधिकारियों के साथ की व्यापक चर्चा
हमीरपुर 23 दिसंबर। विधायक सुरेश कुमार ने सोमवार को यहां सर्किट हाउस में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के अधिकारियों के साथ बैठक करके भोरंज विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के विस्तार और बस अड्डों के निर्माण के संबंध में व्यापक चर्चा की।
उन्होंने विशेषकर एचआरटीसी के नए संभावित लंबे और लोकल बस रूटों, बस्सी के सम्मू ताल में निर्माणाधीन बस अड्डे के कार्य और जाहू के बस अड्डे में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर निगम के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
सुरेश कुमार ने बताया कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र से चंडीगढ़, दिल्ली, एम्स बिलासपुर और कई अन्य महत्वपूर्ण शहरों के लिए एचआरटीसी की बस सेवाएं आरंभ करने तथा लोकल रूटों पर भी बस सेवाएं शुरू करने के लिए उन्होंने निगम के अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की है। उन्होंने बताया कि भोरंज क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन सार्वजनिक परिवहन सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए लंबे और लोकल रूट चिह्नित किए गए हैं। इन नए चिह्नित रूटों पर बस सेवाएं आरंभ की जाएंगी। इसके अलावा सम्मू ताल में अत्याधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा तथा जाहू के बस अड्डे में भी आवश्यक सुधार किए जाएंगे।
बैठक में एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने विधायक को भोरंज क्षेत्र में चिह्नित नए रूटों और बस अड्डों की ताजा स्थिति से अवगत करवाया। इस अवसर पर निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Average Rating