“मशोबरा बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा खंड स्तरीय ‘विश्व मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता शिविर’ का आयोजन”
बाल विकास परियोजना अधिकारी मशोबरा स्थित टूटू के सौजन्य से आज दिनांक 23.12.2024 को खण्ड स्तरीय “World Menstrual Hygiene Awarness camp” का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कायना मे किया गया जिसमे वो दिन योजना के अन्र्तगत मासिक धर्म स्वच्छता के बारे मे किशोरियो को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डा0 कृति ने स्वच्छ महावारी प्रबन्धन के अन्र्तगत किशोरियो को मासिक धर्म स्वच्छता, एनिमीया, के कारण व रोकथाम, कुपोषण व बच्चो के पहले 1000 दिन के बारेे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस शिविर मे अधिवक्ता श्री भाग चन्द ने पोक्सो व साईबर क्राईम के बारे मे जानकारी प्रदान की । विद्युत विभाग से अति0 निदेशक श्री अनुराग पराशर ने उपस्थित प्रतिभागियों को बिजली प्रबन्धन व विद्युत बचत के बारे मे जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर Slogan Writing व Painting competition का आयोजन भी किया गया जिसमे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चो को पुरस्कार प्रदान किए गए।
बाल विकास परियोजना अधिकारी मशोबरा स्थित टूटू श्रीमती रूपा रानी ने इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं व किशोरियों के लिए चलाई जा रही विभागीय योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की ।अन्त मे बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा शिविर मे उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया।
Average Rating