भोरंज 23 दिसंबर। नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी), आवास, तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने सोमवार को शिक्षा ज्योति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूढ़ान (कैहरवीं चौक) के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि बच्चों को क्वालिटी एजूकेशन प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार बड़े कदम उठा रही है और शैक्षणिक ढांचे में व्यापक बदलाव ला रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में बच्चों को एक समान एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य बच्चे को अच्छा इनसान बनाना है। इसके लिए शिक्षकों और अभिभावकों का आचरण इस प्रकार हो कि वे बच्चों के लिए अच्छे रोल मॉडल बन सकें। राजेश धर्माणी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए, ताकि वे ऑलराउंडर बन सकें। इससे वे जीवन में सफलता हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कई बार बच्चों का अकादमिक रिकॉर्ड तो बहुत अच्छा होता है, लेकिन वे जीवन में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते हैं। इसलिए, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाना आवश्यक है।
राजेश धर्माणी ने कहा कि हर बच्चा अपने आप में यूनिक होता है। उसमें कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है। इसको तराशने की आवश्यकता होती है। शिक्षकों और अभिभावकों को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।
शिक्षा ज्योति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने स्कूल को 25 हजार रुपये देने की घोषणा भी की तथा शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।
इससे पहले, स्कूल के प्रबंध निदेशक हरनाम सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के समन्वयक अतुल कड़ोहता, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम शशिपाल शर्मा, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बन्याल, पार्टी के अन्य पदाधिकारी, क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधि, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Read Time:4 Minute, 8 Second
Average Rating