“कुल्लू जिला कल्याण विभाग द्वारा सैंज और जीभी में नशा विरोधी जनजागरूकता अभियान का आयोजन”
Read Time:1 Minute, 40 Second
कुल्लू 23 दिसंबर
नेशनल एक्शन प्लान ऑन ड्रग डिमांड रिडक्शन’ कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कल्याण विभाग कुल्लू द्वारा आज जिला कुल्लू के सैंज के G.S.S.S Sainj और बंजार G.S.S.S जीभी में नशीले पदार्थों व मादक द्रव्यों के खिलाफ एक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें गीत संगीत कला मंच बंजार के कलाकारों ने गीत, संगीत व नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों का मनोरंजन करते हुए नशे की बुराइयों,इसके दुष्प्रभावों व नशा विरोधी कानूनों के बारे विस्तृत जानकारी दी।
आज हुए कार्यक्रमों में मंच के कलाकार,रमेश कुमार, बी एस राणा, टेला सोनी, नरेंद्र मेहता, देवी bhashkar, देव michael,Reena द्वारा समूहगीत,’गांव गांव शहर शहर में यह अभियान चलाना है,छोड़ नशे की बुरी आदतें, सब को यह समझाना है’लोकगीत,’छोड़ी दे मेरे सजना शराबो रा नशा’ साथ ही नुक्कड़ नाटक,’ नशे को छोड़ जिंदगी की ओर’ के द्वारा समाज में फैल रहे आधुनिक नशे जिनमें हीरोइन, चिट्टा,ब्राउन शुगर,आदि के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
Related
0
0
Average Rating