Skin Burn: त्वचा जल जाए तो तुरंत अपनाएं ये उपाय, न जलन सताएगी न छाले पड़ेंगे

Read Time:4 Minute, 5 Second

Skin Burn: त्वचा जल जाए तो तुरंत अपनाएं ये उपाय, न जलन सताएगी न छाले पड़ेंगे।Skin Burn Remedies: गर्म चाय, कॉफी या दूध का त्वचा पर अचानक से गिर जाना बहुत तेज जलन पैदा करता है. ऐसा अक्सर हो जाता है जब किचन में काम करते हुए भाप या गर्म तेल के छींटे त्वचा पर आ जाएं तो कभी डायनिंग टेबल से गर्म दाल की कटोरी उलट जाती है…यानी कुल मिलाकर डेली लाइफ में गर्म फूड या पानी से जलने की घटना कभी भी हो सकती है.

ऐसे में आपको चाहिए कि आप तुरंत कुछ ऐसे स्टेप लें ताकि यह जलन त्वचा की अंदरूनी परतों तक न पहुंच सके. स्किन जलने पर तुरंत क्या करना चाहिए, यहां इसी बारे में बताया जा रहा है…

त्वचा पर कुछ गर्म गिर जाए तो क्या करें? (What to do when skin get burn)
त्वचा पर जब कोई गर्म भोजन या पेय पदार्थ गिर जाता है तो यह सबसे पहले त्वचा की बाहरी परत को प्रभावित करता है. जिससे त्वचा पर तेज जनल होती है और लाल निशान पड़ जाता है. इस जलन को पहली डिग्री की जलन या सतही जलन कहा जाता है. यदि इस जलन को तुरंत शांत करने के उपाय ना किए जाएं तो दर्दनाक छाले या फफोले पड़ सकते हैं और स्किन कहीं अधिक डैमेज हो सकती है.

स्किन जलने पर तुरंत क्या करें?

1. ठंडे पानी का उपयोग करें
जब स्किन जल जाए तो तुरंत नल खोलकर ठंडा पानी डालना शुरू कर दें. ऐसा कम से कम 10 मिनट तक करें. बर्फ लगाने की भूल ना करें क्योंकि वर्फ ठंडक का अहसास तो देता है लेकिन यह रक्त के प्रवाह को सीमित कर देता है, जिससे समस्या बढ़ सकती है.

2. कच्चा आलू लगाएं
जली हुई जगह पर तुरंत राहत के लिए पहले पानी डालें और फिर तुरंत कच्चा आलू धोकर काटकर जली हुए त्वचा पर हल्का-हल्का रगड़ें. यदि रड़ने की स्थिति नहीं है तो आप आलू को तुरंत कद्दूकस करें और त्वचा पर लेप की तरह लगा लें. ऐसा करने से त्वचा पर छाले नहीं होंगे और जलन भी शांत होगी.

3. शहद लगाएं

यदि आप समझ नहीं पा रहे हैं कि जलन शांत करने के लिए और छाले की समस्या से बचने के लिए क्या करें तो आप जले हुए स्थान पर तुरंत शहद लगा सकते हैं. इसके लिए आप शहद को पहले गॉज पट्टी (चोट लगने पर जिस सफेद पट्टी का उपयोग किया जाता है) पर शहद लगाएं और सीधे जले हुए स्थान पर रखें. दिन में तीन से चार बार इस पट्टी को बदल लें.

4. ऐलोवेरा जेल

घर में यदि ऐलोवेरा का पौधा लगा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. जलने की समस्या होने पर आप ऐलोवेरा की ताजा पत्ती काटें और इसके जेल को जले हुए स्थान पर लगा दें. यह आपकी जलन भी शांत करेंगा त्वचा में गहरा काला निशान पड़ने से भी बचाएगा.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

http://dhunt.in/Crn4G?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ABP न्यूज़”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस अध्यक्ष चुनावः मल्लिकार्जुन खड़गे बने आधिकारिक उम्मीदवार, दिग्विजय ने किया ये ऐलान
Next post अनिल की एंट्री से बदले समीकरण, कांग्रेस अपना मंडी से उम्मीदवार बदलने की तयारी में।
error: Content is protected !!