हिमाचलः नेपाल की धरती पर ऊना की लारनया का जलवा, ताइक्वांडो में जीता कांस्य पदक

Read Time:3 Minute, 18 Second

हिमाचलः नेपाल की धरती पर ऊना की लारनया का जलवा, ताइक्वांडो में जीता कांस्य पदक।कहते हैं अगर कोई इंसान मजबूत इरादे से किसी काम को करे, तो दुनिया की कोई ताकत उसे रोक नहीं सकती. बड़ी से बड़ी परेशनियां इंसान के जज्बे के आगे बौनी साबित होती है.।दरअसल, नेपाल में आयोजित हुई माऊंट एवरेस्ट अंतराष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारत का झंडा फहराकर जिला ऊना की लारनया शर्मा स्वदेश लौट आई है. शुक्रवार को स्कूल पहुंचने पर एमडी विनोद आनंद की अध्यक्षता में लारनया शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया है. अंतराष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लारना शर्मा ने कांस्य पदक जीता है, जिसका श्रेय लारनया ने अपने कोच, माता-पिता व स्कूल स्टॉफ को दिया है.

लारनया शर्मा जिला ऊना के रॉकफोर्ड सीनियर सकेंडरी स्कूल में बाहरवीं कक्षा में पढ़ती है. बचपन में ही अस्थमा बीमारी ने घेर लिया और डॉक्टरों ने खेल को ही एक ऐसा मार्ग बताया कि जिससे लारनया स्वस्थ्य हो सकती थी. बचपन से ही लारनया ने ताइक्वांडो खेल को चुना और अपने नाम नई-नई उपलब्ध्यिां जोड़ी. लारनया ने न केवल अपने नाम कई उपलब्धियां जोड़ी, बल्कि बीमारी को भी हराया.


लारनया शर्मा जिला ऊना के रॉकफोर्ड सीनियर सकेंडरी स्कूल में बाहरवीं कक्षा में पढ़ती है.

अब रॉकफोर्ड स्कूल की छात्रा लारनया नेपाल में आयोजित हुई माऊंट एवरेस्ट अंतराष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जूनियर-52 वर्ग के मुकाबले में कांस्य पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है. मूलत: भटोली की रहने वाली लारनया शर्मा के पिता सुधीर कुमार पीएनबी पूबोवाल में ब्रांच हैड है, जबकि माता मीनू गृहिणी है. माता मीनू ने अपनी बेटी के सपने को पूरे करने के लिए फैशन डिजाइनर की नौकरी तक छोड़ दी. मां के त्याग को बेटी ने व्यर्थ नहीं जाने दिया और अंतराष्ट्रीय मुकाबले में कांस्य पदक जीता.

लारनया शर्मा ने आमजन से अनुरोध किया है बेटियों को आगे बढऩे का मौका दिया जाए, ताकि माता-पिता व देश का नाम रोशन करने का अवसर मिल सके. उन्होंने कहा कि आज वो, जिस उपलब्धि पर पहुंची है, उसके लिए माता-पिता का बहुत सहयोग रहा है.

http://dhunt.in/Cs1f4?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “News18”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रधानमंत्री छठे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में भारत में 5जी सेवाओं का शुभारंभ करेंगे
Next post PGIMER चंडीगढ़ में इन पदों के लिए निकाली गई भर्तियां
error: Content is protected !!