जोल सप्पड़ में कैंसर संस्थान बनने से कई जिलों के लोग हांेगे लाभान्वित
राजकीय उच्च पाठशाला डुग्घा के मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार
हमीरपुर 24 दिसंबर। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर के मेडिकल कालेज को एक उत्कृष्ट चिकित्सा एवं मेडिकल शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित कर रहे हैं। मंगलवार को राजकीय उच्च पाठशाला डुग्घा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए उन्हांेंने बताया कि जोल सप्पड़ में बन रहे इस मेडिकल कालेज के नए परिसर में मुख्यमंत्री कैंसर संस्थान और नर्सिंग कालेज का भी प्रावधान करवा रहे हैं। इससे प्रदेश के कई जिलों के लोग लाभान्वित होंगे और उन्हें कैंसर के इलाज के लिए चंडीगढ़ और दिल्ली के अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि आज हमीरपुर एनआईटी, बहुतकनीकी कालेज, डिग्री कालेज, तकनीकी विश्वविद्यालय और अन्य बड़े शिक्षण संस्थानों के कारण शिक्षा का हब बना है तो यह कांग्रेस सरकारों की ही देन है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमीरपुर शहर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों के सुनियोजित विकास के लिए इसे नगर निगम का दर्जा देने का निर्णय लिया है। इससे यह पूरा क्षेत्र एक आधुनिक एवं सुनियोजित शहर के रूप में विकसित होगा तथा लोगों को सड़क, बिजली, पानी, सीवरेज और अन्य मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से प्रदान की जा सकेंगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे नगर निगम के संबंध में किसी भी तरह की भ्रामक सूचनाओं या अफवाहों पर ध्यान न देते हुए सुनियोजित विकास का मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।
इससे पहले, मुख्यध्यापक ओम प्रकाश शर्मा ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, सुनील शर्मा बिट्टू के सहपाठी रहे प्रदीप ठाकुर, मनोज परिहार, केवल सिंह, अरुण शर्मा, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षक, कांग्रेस के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Average Rating