Read Time:3 Minute, 20 Second
धर्मशाला, 26 जुलाई। कांगड़ा जिला में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पहली अगस्त से हिमाचल तब और अब थीम पर आधारित भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कांगड़ा जिला के प्रत्येक विस क्षेत्र में एक-एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें आजादी से लेकर अब तक के विकास के सफर के बारे में भी विशेष तौर पर जानकारी दी जाएगी। संबंधित विधान सभा क्षेत्रों में आज दिन तक जो भी विकास कार्य हुए हैं उन्हें प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें आम लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम में पांच हजार नागरिकों को एकत्रित किया जाएगा ताकि हिमाचल के अतीत और वर्तमान के बारे में अनुभव सांझा किए जा सकें। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि इन कार्यक्रमों में विकासात्मक प्रदर्शिनयां भी लगाई जाएंगी इस के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम एवं लघु नाटिकाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सभी उपमंडलाधिकारियों तथा विकास खंड अधिकारियों को कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए स्थानीय स्तर पर कमेटियां गठित करने तथा इन कार्यक्रमों में लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए हैं इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था करने के साथ साथ पेयजल इत्यादि भी सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इससे पहले एडीएम रोहित राठौर ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सभी उपमंडलाधिकारी, विकास खंड अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, बागबानी विभाग, विद्युत विभाग, कृषि, उद्योग विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Average Rating