शाहपुर को नेता के रूप में मिला बेटा 

Read Time:3 Minute, 28 Second
केवल पठानिया ने घरों और अस्पताल में जाकर की मरीजों की सहायता, जाना कुशलक्षेम
शाहपुर, 5 जनवरी। ऐसे राजनेता तो बहुत देखे जिनके पास लोग अपने दुख तकलीफ़ों को लेकर जाते हैं लेकिन शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की जानता को पहली बार ऐसा राजनेता मिला है जो समस्याओं से जूझ रहे लोगों के बीच जाकर बेटे की तरह उनकी सेवा कर रहा है। क्षेत्र के विधायक व उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने अपने हलके में गंभीर रोगों और परेशानियों से ग्रसित लोगों के उपचार और सहायता का स्वयं बीड़ा उठाते हुए लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई है।
उन्होंने रेहलु के रहने वाले 36 बर्षीय सन्नी कुमार को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 3 लाख 16 हजार रुपये की राशि प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाई। वहीं कुछ दिन पूर्व डोहब निवासी रजनीश शर्मा जो कि फेफड़ो की बीमारी के चलते सांस लेने की दिक्कत का सामना कर रहे हैं। पठानिया ने उन्हें घर पर ही एक लाख 40 हजार रुपए का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और स्टेबिलाइजर उपलब्ध करवा कर उनकी सहायता की।
केवल पठानिया ने आज रविवार को सुबह अपने निर्धारित कार्यक्रमों के अलावा टांडा अस्पताल में उपचाराधीन शाहपुर के लोगों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और आर्थिक सहायता की। उन्होंने रजिंदर प्रसाद मेडिकल कॉलेज टाण्डा में एडमिट 10 वर्षीय अमनदीप सपुत्र नरेश निवासी गाँव मंझगरा को 10 हजार रुपये की राशी दे कर सहायता की। साथ ही 50 बर्षीय नरदेव सिंह सुपुत्र स्व. किशन चंद निवासी गांव भटेच्छ जिनकी बाजू टूट गई थी उनको पाँच हजार रुपए की नगद राशि दे कर सहायता की। इसके बाद केवल सिंह पठानिया ने 58 बर्षीय चमन लाल निवासी दरगेला के घर जा कर उनका कुशल क्षेम जाना तथा 10 हजार रुपये की राशी दे कर सहायता की। पठानिया ने मौके पर बीएमओ शाहपुर से संपर्क कर चमन लाल के उपचार के लिए घर में डॉक्टर भेजने के निर्देश दिए जिसके बाद चिकित्सक ने घर आकर मरीज की जांच की। विधायक ने इसके बाद रेहलु में एक बीमार व्यक्ति के घर जाकर उनके इलाज के लिए 35 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृति कर उनकी मदद की। संकटग्रस्त और तकलीफ़ में रह रहे लोगों को उनके घर में जाकर सहायता उपलब्ध करवा कर केवल पठानिया एक अनुकरणीय मिसाल पेश कर रहे हैं। उनके इन प्रयासों और जनसेवा के कृत्यों के लिए सभी मरीज़ों के परिवारजनों ने उनका आभार जताया है।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post धर्मशाला में हुई जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति व टीबी फोरम की बैठक
Next post युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता: बाली
error: Content is protected !!