राजकीय क्षय रोग चिकित्सालय एवं प्रशिक्षण केंद्र धर्मपुर में 1 .3 3 करोड़ के औषधि भंडार और 1.20 करोड़ की बसल 3 लैब का शुभारंभ
Read Time:1 Minute, 17 Second
आज कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में स्थित राजकीय क्षय रोग चिकित्सालय एवं प्रशिक्षण केंद्र धर्मपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे 1.33 करोड़ की लागत से राज्य औषधि भंडार के भवन के साथ ही 1.20 करोड़ की लागत से निर्मित क्षय रोग नियंत्रण प्रयोगशाला (BSL-III LAB )का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल जी के द्वारा किया गया।
क्षय रोग नियंत्रण में हिमाचल प्रदेश समूचे भारतवर्ष में अग्रणी प्रदेशों की सूची में प्रथम स्थान पे आता है और इसलिए हिमाचल प्रदेश 2023 तक प्रदेश से क्षय रोग का उन्मूलन करने दिनरात निरन्तर काम चल रहा है। इसी कड़ी में नए औषधि भंडार और नियंत्रण प्रयोगशाला से और गति मिलेगी। इस लैब में हिमाचल प्रदेश के सभी हॉस्पिटलों से जांच के लिए नमूने आते हैं।
Related
0
0
Average Rating