दुकानें तोड़कर चौड़ा होगा छोटा शिमला बाजार, जाम से मिलेगी राहत।

Read Time:3 Minute, 57 Second

दुकानें तोड़कर चौड़ा होगा छोटा शिमला बाजार, जाम से मिलेगी राहत।छोटा शिमला बाजार में तंग सड़क से वनवे रहता है ट्रैफिक, रोज लगता है लंबा जाम मंदिर के पास बनी चार दुकानें टूटेंगी, खर्च होंगे 92 लाख रुपये ।दुकानें खाली करने के लिए निगम ने दिए नोटिस
शिमला। राजधानी के छोटा शिमला बाजार में अब तंग सड़क के कारण यातायात जाम नहीं लगेगा। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत छोटा शिमला कसुम्पटी सड़क पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास बने तंग मोड़ को दुकानें तोड़कर चौड़ा किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग को इस प्रोजेक्ट का जिम्मा दिया है। मौके पर काम शुरू करने के लिए नगर निगम ने यहां कारोबारियों को दुकानें खाली करने के नोटिस भी दे दिए हैं। इन्हें साथ लगते नगर निगम के नए व्यावसायिक परिसर में अस्थाई तौर पर दुकानें देकर शिफ्ट किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार मंदिर के पास सड़क चौड़ी करने के लिए कुल चार दुकानें तोड़ी जाएंगी। इनमें एक हलवाई और तीन केमिस्ट शॉप हैं।
हिल साइड में बने पुराने भवन में यह दुकानें चल रही हैं। इस भवन को तोड़ा जाएगा। इसके बाद इसे सड़क से दो से तीन मीटर तक पीछे खिसकाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग भवन को पीछे खिसकाकर दोबारा से दुकानें बनाकर देगा। छह महीने के भीतर इसे प्रोजेक्ट का काम पूरा करने की तैयारी है। इस पूरे काम पर 92 लाख रुपये खर्च होने हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुधीर गुप्ता ने बताया कि दुकानें खाली होते ही इन्हें तोड़ने का काम शुरू हो जाएगा। जल्द ही सड़क चौड़ी कर नई दुकानें कारोबारियों के लिए बनाई जाएंगी।
छोटा शिमला कसुम्पटी सड़क पर का ज्यादातर हिस्सा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चौड़ा किया जा चुका है। लेकिन छोटा शिमला चौक के साथ लगते मंदिर के पास अभी भी एक तंग मोड़ के कारण जाम लगता है। हालत यह है कि इस मोड़ के चलते पूरा दिन यहां एकतरफा वाहन रोककर दूसरी ओर से आने वाले वाहनों की आवाजाही करनी पड़ती है। सुबह शाम यहां लंबा जाम लगा रहता है। बाकायदा बार-बार एक तरफ का ट्रैफिक रोकने के लिए मौके पर पुलिस जवान को पूरा दिन तैनात करना पड़ता है। अब यदि सड़क चौड़ी होगी तो दोनों ओर से आवाजाही हो पाएगी। इससे जाम भी खत्म हो जाएगा।
जनता को मिलेगी राहत
छोटा शिमला में मंदिर के समीप तंग मोड़ चौड़ा किया जाएगा। इससे जाम से राहत मिलेगी। मौके पर जो दुकानें हैं, उन्हें नए व्यावसायिक परिसर में शिफ्ट किया जा रहा है। इस बारे में दुकानदारों से बात हो गई है।

http://dhunt.in/Cv31A?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “अमर उजाला”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Navratri Kanya Puja: महाअष्टमी- नवमीं पर कन्याओं को पूजन के दौरान दें ये चीजें, मां दुर्गा की बरसेगी कृपा।
Next post Shukra Gochar: 24 सितंबर से बदल चुका है समय, मीन राशि वाले भूलकर भी न करें ये काम
error: Content is protected !!